कोरिया 3 जनवरी (वेदांत समाचार)। वर्ष 2021 में किए गए कार्यों को लेकर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा रक्षित केंद्र बैकुंठपुर के कांफ्रेंस हॉल में आज दिनांक 3 जनवरी 2022 को चर्चा की गई जिसमें एसपी कोरिया ने बताया कि वर्ष 2021 में IPC में कुल 2477 मामले कायम किए गए हैं, सट्टा में 89, जुआ में 210, आबकारी एवं एनडीपीएस में पिछले वर्ष क्रमशः 396 एवं 38 की जगह इस वर्ष 1061 एवं 142 अपराध कायम किए गए है। निजात अभियान के तहत विगत 06 माह में भारी संख्या में अपराध कायमी की गई है। वहीं अपराध में लगाम लगाने के लिए प्रतिबंधात्मक 7727 अपराध जिसमें IPC के 2477 शामिल है कायम किया गया है, जिसमें 151 द.प्र.सं 860, 110 द.प्र.सं 153, 109 द.प्र.सं 159 एवं 107, 116 द.प्र.सं 6486 कायम किया गया। पुलिस कप्तान ने बताया वर्ष 2021 के प्रथम 06 माह कोरोना जैसी महामारी के कारण पुलिस के सामने काफी चुनौती होने के बावजूद कोरिया पुलिस ने बेहतर पुलिसिंग दिखाई वही विगत 06 माह में निजात अभियान प्रमुख अभियान के तहत उभरा, इस अभियान ने सैकडों लोगो को नशे की बुरी लत से न सिर्फ बाहर लाया बल्कि उनकी कॉउंसिल कराकर उन्हें मुख्य धारा से जोड़ा भी, अनेक जनजागरूकता कार्यक्रम किये गए, पोस्टर्स, वाल पेंटिंग एवं ढेरो आयोजन किये गए।
पुलिस कप्तान द्वारा क्राइम मीटिंग में जोर देने पर बेहद कम समय मे शिकायत एवं मर्ग के मामलों का निराकरण हुआ है वहीं वर्तमान में गंभीर अपराधों में महज 05 प्रतिशत ही अपराध लंबित है जिसे जल्द से जल्द निराकरण करने का हरसंभव प्रयास जारी है। अंत मे एसपी कोरिया संतोष कुमार सिंह ने सभी पत्रकारो को नव वर्ष की बधाइयां दी। उक्त चर्चा में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कविता ठाकुर उपस्थित रही।
[metaslider id="347522"]