कोरोना, आकड़ा 6000 से हुआ पार, सोमवार से किशोर बच्चों का होगा वैक्सीनेशन

पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण (West Bengal Corona Update) का आंकड़ा 6000 से पार कर गया है. रविवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में कोरोना से 6,153 लोग संक्रमित हुए हैं. राज्य में कोरोना संक्रमितों लोगों की संख्या बढ़कर 16,49,150 हो गई है. पिछले 24 घंटे में कुल 8 लोगों की मौत हुई है, हालांकि अभी भी डिस्चार्ज रेट 97.77 फीसदी है, लेकिन पॉजिटिविटी रेट (Positivity Rate) बढ़ कर 15.93 हो गई है. इस बीच, पश्चिम बंगाल सरकार ने सोमवार से 15 से 18 साल के किशोर बच्चों के वैक्सीनेशन का ऐलान किया है. सोमवार से इस उम्र के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू होगा. कोलकाता में सभी मेडिकल कॉलेज, 37 यूपीएचसी और सभी स्कूलों में 15-18 साल के लिए कोविड टीकाकरण दिया जाएगा. प्रदेश में कुल 479 प्रखंड व प्रति ब्लॉक/यूएलबी एक स्कूल में टीकाकरण होगा. इसके अलावा 338 अस्पतालों में यह कल से शुरू हो जाएगा.

रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार बंगाल में अमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है. इनमें 16 एक्टिव केस है, जबकि 4 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं कोलकाता में ही केवल कोरोना से 3,194 लोग संक्रमित हुए हैं. यानी कुल संक्रमण में से आधे से ज्यादा संक्रमण कोलकाता में है.

संक्रमण के मामले में कोलकाता शीर्ष पर

Corona Bengal New 1

कोरोना संक्रमण के मामले में कोरोना शीर्ष पर है. कोलकाता में पिछले 24 घंटे में 3,194 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि दो लोगों की मौत हुई है. वहीं, दक्षिण 24 परगना में कोरोना से 280 लोग संक्रमित हुए हैं. पश्चिम बर्दवान में 257, हावड़ा में 595, हुगली में 218, उत्तर 24 परगना में 773 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. बता दें कि कोलकाता में कई अस्पतालों में डॉक्टरों के संक्रमित होने की सूचना है. संक्रमण के कारण चित्तरंजन शिशु अस्पताल की सेवाएं कल से बंद कर दी गई हैं.

बंगाल में सोमवार से मिनी लॉकडाउन का हुआ ऐलान

राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सरकार ने नए कोरोना प्रतिबंध लगाए हैं. पश्चिम बंगाल सरकार  ने सभी शैक्षणिक संस्थाओं को बंद करने की घोषणा की है. इसके साथ ही राज्य सरकार ने बयान जारी कर कहा है कि कार्यालयों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की इजाजत दी गई है. पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव एचके द्विवेदी के मुताबिक राज्य में लोकल ट्रेन सोमवार से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ शाम सात बजे तक चलेंगी. वहीं पार्लर, जिम को भी बंद रहेंगे. कल से सभी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, स्पा, सैलून, ब्यूटी पार्लर, चिड़ियाघर और मनोरंजन पार्क को भी बंद रखने का फैसला किया गया है. वहीं पश्चिम बंगाल दिल्ली और मुंबई से सप्ताह में केवल दो बार उड़ानें संचालित करेगा, जो सोमवार और शुक्रवार को होंगी.