26 दिसंबर से देश में हर रोज सामने आ रहे 10 हजार केस, बुजुर्गों को ‘प्रीकॉशनरी डोज’ के लिए भेजे जाएंगे SMS: स्वास्थ्य मंत्रालय..

भारत में पिछले हफ्ते औसतन 8,000 से अधिक मामले हर रोज रिपोर्ट किए गए. कुल मिलाकर कोरोना पॉजिटिविटी रेट 0.92 फीसदी है. 26 दिसंबर से देश में रोजाना 10,000 मामले सामने आ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल (Luv Aggarwal) ने ये बात कही. उन्होंने कहा, मिजोरम के 6 जिलों, अरुणाचल प्रदेश के एक जिले, पश्चिम बंगाल के कोलकाता सहित 8 जिलों में 10 फीसदी से अधिक की साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट नोट की जा रही है. 14 जिलों में साप्ताहिक मामले की पॉजिटिविटी रेट 5-10 फीसदी के बीच है.

लव अग्रवाल ने कहा, भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) के ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) के 961 मामले हैं, जिसमें से 320 मरीज रिकवर हो गए हैं. उन्होंने कहा कि भारत में लगभग 90 फीसदी वयस्क आबादी को पहली डोज के साथ कोविड-19 के खिलाफ वैक्सीन लगाई गई है. उन्होंने कहा कि 10 जनवरी से शुरू होने वाली प्रीकॉशनरी डोज लेने के लिए सरकार योग्य बुजुर्ग आबादी को एसएमएस भेजकर इसकी याद दिलाएगी.

प्रीकॉशनरी डोज मृत्यु की गंभीरता को कम करने के लिए

आईसीएमआर डीजी डॉ बलराम भार्गव ने कहा कि सभी वैक्सीन चाहे वे भारत, इजरायल, अमेरिका, यूरोप, ब्रिटेन या चीन की हों. उनका काम मुख्य रूप से बीमारी मोडिफाई करना है. वे संक्रमण को नहीं रोकते हैं. प्रीकॉशनरी डोज मुख्य रूप से संक्रमण, अस्पताल में भर्ती होने और मृत्यु की गंभीरता को कम करने के लिए है. उन्होंने कहा, वैक्सीनेशन से पहले और बाद में मास्क का इस्तेमाल जरूरी है और सामूहिक समारोहों से बचना चाहिए. कोरोनावायरस के पहले और वर्तमान में फैल रहे वेरिएंट के लिए उपचार दिशानिर्देश समान हैं. होम आइसोलेशन एक महत्वपूर्ण स्तंभ बना हुआ है.

पिछले 24 घंटे में ओमिक्रॉन के 180 नए मामले

गौरतलब है कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के नए ओमिक्रॉन वेरिएंट के 180 नए मामले सामने आने के बाद, देश में इस वेरिएंट के मामले बढ़कर 961 हो गए. ये एक दिन में सामने आए ओमिक्रॉन के सर्वाधिक मामले हैं. इनमें से 320 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं या अन्य स्थानों पर चले गए हैं. ये मामले 22 राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों में सामने आए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि दिल्ली में सबसे अधिक 263 मामले सामने आए और इसके बाद महाराष्ट्र में 252, गुजरात में 97, राजस्थान में 69, केरल में 65 और तेलंगाना में 62 मामले सामने आए हैं.

देश में एक्टिव केस की संख्या 82,402

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 13,154 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,48,22,040 हो गई है. वहीं, एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 82,402 हो गई. 268 और संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,80,860 हो गई है. देश में 49 दिन बाद कोविड-19 के 13 हजार से अधिक दैनिक मामले सामने आए हैं. इससे पहले, 11 नवंबर को 24 घंटे में संक्रमण के 13,091 नए मामले सामने आए थे. आंकड़ों के अनुसार, देश में लगातार 63 दिन से कोविड-19 के दैनिक मामले 15 हजार से कम हैं.

इस तरह बढ़े कोरोना केस

एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 82,402 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.24 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के एक्टिव केस की संख्या में 5,400 की वृद्धि दर्ज की गई है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.38 प्रतिशत है. देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे.