SSC CHSL Tier-2 Exam: 9 जनवरी को होगी सीएचएसएल टियर-2 की परीक्षा, देखें एग्जाम पैटर्न और सिलेबस..

SSC CHSL Tier-2 Exam: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) की ओर से सीएचएसएल टियर-2 परीक्षा 2020 (SSC CHSL Recruitment 2020 Tier 2) का आयोजन 09 जनवरी 2022 को किया जाएगा. इस परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी हो गया है. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड (SSC CHSL Tier-2 Exam Admit Card) डाउनलोड कर सकते हैं.

कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (CHSL) के लिए आवेदन प्रक्र‍िया 06 नवंबर 2020 को शुरू हुई थी. इसके लिए रजिस्‍ट्रेशन की आखिरी तारीख 26 दिसंबर 2020 थी. इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन पेपर-1 परीक्षा का आयोजन 12-19 अप्रैल 2021 को हुआ था. वहीं छूटे हुए पेपर का आयोजन 4, 5, 6, 9, 10, 11 और 12 अगस्त 2021 को देश भर के विभिन्न केंद्रों पर किया गया था. पहले पेपर का रिजल्ट 27 अक्टूबर 2021 को घोषित हुआ था. जो उम्मीदवार टियर-1 परीक्षा पास कर चुके हैं वो टियर-2 (SSC CHSL Tier-2 Exam) में शामिल होंगे. परीक्षा देने से पहले एग्जाम पैटर्न और सिलेबस देख लें.

SSC CHSL टियर-2 एग्जाम पैटर्न

SSC CHSL परीक्षा 3 स्तरों में आयोजित की जाती है, और उम्मीदवारों को सरकारी कार्यालयों में कई पदों के लिए चयनित होने के लिए सभी चरणों को क्लियर करने की आवश्यकता होती है. SSC CHSL टियर 1 ऑब्जेक्टिव मल्टीपल चॉइस प्रश्न पत्र के होते है, टियर 2 परीक्षा अंग्रेजी/हिंदी में लिखित परीक्षा होती है, जबकि टियर 3 कंप्यूटर स्किल्स टेस्ट के लिए होती है.

SSC CHSL Tier 2 की परीक्षा 100 अंको की होती है जिसे पूरा करने के लिए आपको मात्र 60 मिनट का समय दिया जाता है. वहीं शारीरिक रूप से विकलांग छात्रों (दृष्टिहीन छात्रों एवं Cerebral Palsy से पीड़ित छात्रों के लिए) को 80 मिनट का समय दिया जाता है. आपको यह ध्यान में रखना चाहिए कि SSC CHSL की Tier-2 परीक्षा पास करने के लिए आपको कम से कम 33% अंक प्राप्त करने हैं.

SSC टियर 2 सिलेबस

एसएससी CHSL टीयर 2 परीक्षा में उम्मीदवारों को निबंध और पत्र / एप्लीकेशन लिखना होता है जो उम्मीदवारों के लेखन कौशल का परीक्षण करता है.निबंध विषय राष्ट्रीय हित, वित्त और अर्थव्यवस्था, पारिस्थितिक मुद्दे, सामाजिक मुद्दे, राजनीति, योजनाएं और शासन, प्रौद्योगिकी, खेल, भू-राजनीति, पर्यावरण संबंधी चिंताएं आदि से संबंधित होंगे, जबकि, पत्र /आवेदन, शिकायत , सुझाव, आवेदन, आधिकारिक प्रशंसा, अनुवर्ती करवाई या प्रतिक्रिया, आदि से सम्बंधित होंगे.