83 BO Collection Day 3 : क्रिसमस वीकेंड पर धीमी पड़ी रणवीर सिंह की ’83’ की रफ्तार, 3 दिन में फिल्म की हुई इतनी कमाई….

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म 83 ने रिलीज से पहले ही दर्शकों के बीच एक बज बना रखा था. फिल्म जब रिलीज हुई तो इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में काफी इजाफा हुआ. हालांकि, फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर जो उम्मीद इसके मेकर्स को थी, उस पर ये फिल्म पूरी तरह से खरी नहीं उतर पाई है. रिलीज के बाद दो दिन फिल्म ने काफी सही कारोबार किया, लेकिन तीसरे दिन फिल्म की रफ्तार काफी धीमी रही. आपको बता दें कि ये फिल्म 1983 में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) द्वारा पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) के नेतृत्व में जीते गए वर्ल्ड कप (1983 Cricket World Cup) के एतिहासिक पल पर आधारित है.

कहा जा रहा है कि फिल्म मेकर्स को उम्मीद थी कि क्रिसमस वीकेंड होने के चलते फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई हो सकती है, लेकिन इसने सामान्य रूप से ही कमाई की है. बॉक्स ऑफिस की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को अपने कलेक्शन में सीमित इजाफा देखने के बाद, रणवीर सिंह अभिनीत फिल्म रविवार को स्थिर रही. अगर शुरुआती अनुमानों पर विश्वास किया जाए, तो फिल्म ने रिलीज के तीसरे दिन लगभग 17 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिससे कुल तीन दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 46 करोड़ रुपये हो गया है.

फिल्म के मेकर्स को थी ज्यादा कमाई की उम्मीद

कबीर खान निर्देशित इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन यानी शुक्रवार को 12.64 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. शनिवार को फिल्म की कमाई 16.95 करोड़ रुपये रही थी. मेकर्स को उम्मीद थी कि क्रिसमस की छुट्टियों और वीकेंड होने के चलते फिल्म इससे ज्यादा का कलेक्शन कर सकती है, लेकिन उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया है.

हाल ही में फिल्म कंपेनियन को दिए एक इंटरव्यू में रणवीर सिंह ने कहा था कि वह बॉक्स ऑफिस पर 83 की उम्मीदों से नीचे मिले आंकड़ों से अप्रभावित हैं. रणवीर सिंह का कहना था कि बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से ज्यादा वो इस प्रोजेक्ट में दिलचस्पी रखते हैं. इस दौरान रणवीर सिंह से जब ये पूछा गया कि फिल्म की कामयाबी उनके सिर चढ़कर क्या उनका करियर खराब कर सकती है, तो इसका जवाब देते हुए रणवीर ने कहा था कि उन्हें अपनी चिंता नहीं है.

वहीं, इस फिल्म के बारे में बात करते हुए रणवीर सिंह ने कहा था कि प्रक्रिया पुरस्कार है. उदाहरण के लिए, फिल्म 83 ने शुक्रवार को ‘कितना कामया, छत्तीसगढ़ में कितना कामया, ये सब यहीं पर है सिर्फ. आज शनिवार है और मैंने किसी से नहीं पूछा कि फिल्म ने कितना कमाया है. मैंने बॉक्स ऑफिस के परिणामों से खुद को अलग किया हुआ है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]