- यूनिसेफ एवं भारत स्काउट्स एवं गाइड्स का संयुक्त आयोजन
कोरबा 25 दिसम्बर (वेदांत समाचार)। यूनिसेफ एवं भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, छत्तीसगढ़ के सयुंक्त तत्वाधान में तीन दिवसीय “तारुण्य वार्ता“ कार्यक्रम का आयोजन विकासखण्ड कोरबा एवं कटघोरा में किया गया। इसके तहत चार प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें 200 स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स तथा कुछ शिक्षकों ने भागीदारी की।
तीन दिवसीय “तारुण्य वार्ता“ कार्यक्रम में बाल सरंक्षण के मुद्दे, लिंग भेद, बच्चों की ऑनलाइन सुरक्षा पर ध्यान, किशार वर्ग का जीवन कौशल, किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक व मानसिक परिवर्तन आदि विषयों को लेकर प्रतिभागियों को मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षित किया गया। कटघोरा स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 50- 50 की संख्या वाले दो प्रशिक्षण कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, छत्तीसगढ़ के राज्य सचिव कैलाश सोनी की उपस्थिति हुई। शुभारंभ अवसर पर प्राचार्य आरएल भारद्वाज, डीटीसी (स्काउट) आरके सिंह, डीओसी (गाइड) उत्तरा मानिकपुरी, कटघोरा ब्लॉक सचिव प्रीतमलाल राजवाड़े, गाइड कैप्टिन पुष्पा वर्मा, राज्य मुख्यालय से आये ट्रेनर दिलीप पटेल, शत्रुध्न साहू भी उपस्थित थे। अंतिम दिवस यूनिसेफ के डिस्ट्रिक मोबिलाइजेशन कोआर्डिनेटर ऋषभ तिवारी एवं भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के जिला सचिव भरत सिंह वर्मा ने उपस्थित होकर मार्गदर्शन दिया। कटघोरा में मास्टर ट्रेनर्स भूपेंद्र वर्मा, द्रौपदी द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कोरबा विकासखण्ड का तीन दिवसीय 50- 50 की संख्या वाला प्रशिक्षण कार्यक्रम लाइवलीहुड कॉलेज में हुआ। दूसरे दिवस जिला मुख्य आयुक्त मोहम्मद सादिक शेख ने उपस्थित होकर प्रशिक्षणार्थियों से संवाद किया। यूनिसेफ के डीएमसी ऋषभ तिवारी ने भी अपनी बात रखी। कोरबा ब्लॉक के प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला सचिव भरत सिंह वर्मा, डीटीसी ( गाइड) गनेशी सोनकर, डीओसी द्वय डीगम्बर सिंह कौशिक, उत्तरा मानिकपुरी, स्काउट मास्टर आरपी दुबे, गाइड कैप्टिन पूर्णिमा भट्टाचार्य, रोवर लीडर राजीव साहू, पंकज साहू ने भी उपस्थिति दर्ज कराई।
[metaslider id="347522"]