देश के कई हिस्सों में सर्दी से लोगों का बुरा हाल, इन राज्यों में 25-27 दिसंबर के बीच बारिश-बर्फबारी की आशंका..

दिल्ली (Delhi) समेत देश के कई राज्यों में ठंड ने सितम ढहाना शुरू कर दिया है. पूरा उत्तर भारत इस समय सर्द हवाओं की कंपकंपी और ठंड की गलन झेल रहा है. ठंड ऐसी कि लोग कई-कई घंटे आग की गरमाहट लेने पर मजबूर हैं. इस बीच, मौसम विभाग ने बताया कि राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में शनिवार की सुबह कोहरा छाया रहा. इसकी वजह से विजिबिलिटी कम बनी रही. इतना ही नहीं, सुबह घर से निकलने वाले लोगों को भी कोहरे के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

IMD ने कहा कि दिल्ली में सुबह न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम रहा. जबकि उम्मीद जताई कि अधिकतम तापमान 22 डिग्री तक रह सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिनों में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार सहित कुछ राज्यों में छिटपुट वर्षा और जम्मू, हिमाचल और अन्य क्षेत्रों में स्नोफॉल की भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश सहित असम, मेघालय, सिक्किम, पश्चिम बंगाल में 25 दिसंबर को बारिश और बर्फबारी के अनुमान है. जबकि 26 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की वर्षा की संभावना है.

कर्नाटक में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज

विभाग ने जानकारी दी है कि 27 दिसंबर को उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, ओडिशा के कुछ इलाकों में बारिश या बूंदाबादी हो सकती है. बारिश के बाद यहां के तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की जाएगी. ओडिशा में पिछले कुछ दिनों से चल रही शीतलहर से शुक्रवार को राहत मिली. भुवनेश्वर मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा कि 13 स्थानों पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया.

वहीं, कर्नाटक के कई जिलों में शनिवार को सुबह का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया. जिसके कारण लोगों को शीत लहर जैसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है. शहर में न्यूनतम तापमान में गिरावट जारी रहने से शुक्रवार तड़के बेंगलुरु में 9.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. आईएमडी ने कहा कि एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ और इससे प्रेरित चक्रवाती परिसंचरण 26 से उत्तर पश्चिम भारत और 27 दिसंबर से मध्य भारत को प्रभावित कर सकता है.

द्रास में न्यूनतम तापमान शून्य से 13.7 डिग्री नीचे दर्ज

इस बीच, अगले सात दिनों के दौरान ओडिशा को छोड़कर पूरे देश में कहीं भी शीत लहर की स्थिति बने रहने की संभावना फिलहाल नहीं है. लेह की बात करें तो यहां शनिवार को न्यूनतम तापमान शून्य से 10 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. IMD के अनुसार, कारगिल में अधिकतम 2 डिग्री और न्यूनतम तापमान शून्य से 8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.

वहीं, दुनिया के दूसरे सबसे ठंडे बसे इलाके द्रास में न्यूनतम तापमान शून्य से 13.7 डिग्री और अधिकतम तापमान शून्य से 13.4 डिग्री नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने लद्दाख-गिलगित क्षेत्र में हल्की बारिश या बर्फबारी के साथ आसमान में बादल छाए रहने की भविष्यवाणी की है. कश्मीर में 40 दिनों की सबसे कठोर सर्दियों की अवधि चिलाई कलां मंगलवार को शुरू हुई, जिसके जनवरी के अंत तक जारी रहने की संभावना है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]