रायपुर : सिख समुदाय के गुरु को लेकर वाट्सएप ग्रुप में एक आपत्तिजनक पोस्ट की गई । जिसके खिलाफ राजधानी रायपुर में खासी नाराजगी देखने को मिली । आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले के खिलाफ सिख समुदाय के लोग राजधानी रायपुर सिविल लाइन थाने पहुंचे और जमकर हंगामा किया। इस दौरान उन्होंने एक स्वर में आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की।
बता दे की पुलिस के द्वारा दिए आश्वशन से नाराज सिख समाज के लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की वही काफी भारी संख्या में सिख समुदाय के लोगों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.
मामले में सिख समुदाय के लोग इतने एड आक्रोशित हो गए कि थाने में घुसकर के विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की गई. पुलिस ने जैसे-तैसे बाहर निकाला गया. उनके अंदर काफी आक्रोश है। अभी भी थाने के बाहर हंगामा कर रहे हैं सिख समाज के लोगों ने कहा इस समय गुरुओं के बलिदान को याद किया जा रहा है। इस तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी से समाज आहत है।
[metaslider id="347522"]