MBA Admissions 2022: आप IIT से भी कर सकते हैं एमबीए, जनवरी से मिलेगा दाखिला, CAT Exam से होंगे एडमिशन..

IIT Guwahati MBA Course admission 2022: बिजनेस या मैनेजमेंट के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए एमबीए कोर्स में एडमिशन (MBA admission) की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी है. आप भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान यानी आईआईटी से भी एमबीए की पढ़ाई कर सकते हैं. आईआईटी गुवाहाटी (IIT Guwahati) में अगले शैक्षणिक सत्र 2022-23 से एमबीए प्रोग्राम शुरू हो रहा है. संस्थान ने इसकी घोषणा कर दी है. इसके लिए आईआईटी गुवाहाटी में बिजनेस स्कूल भी शुरू किया गया है.

आईआईटी गुवाहाटी ने बताया है कि संस्थान में एमबीए एडमिशन की प्रक्रिया जनवरी 2022 से शुरू होगी. पहला बैच जुलाई 2022 में शुरू हो सकता है. इस कोर्स में कैट एग्जाम (CAT Exam) के जरिए एडमिशन दिया जाएगा. एमबीए प्रोग्राम के लिए शुरू किए गए आईआईटी गुवाहाटी स्कूल ऑफ बिजनेस (IIT Guwahati Business School) की वेबसाइट भी लॉन्च कर दी गई है. आप iitg.ac.in/sob पर जाकर वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

ऐसा होगा शेड्यूल

ऑनलाइन आवेदन – कैट 2021 रिजल्ट की घोषणा के बाद शुरू होंगे
अप्लाई करने की अंतिम तारीख – आवेदन शुरू होने से लेकर अगले 21 दिन तक
इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्टिंग – फरवरी 2022 के पहले सप्ताह में
पर्सनल इंटरव्यू की तारीख – 15 से 19 मार्च 2022
फाइनल सेलेक्शन लिस्ट – मई 2022 के पहले सप्ताह में

क्या होगी एडमिशन प्रक्रिया

आईआईटी गुवाहाटी एमबीए कोर्स में एडमिशन की प्रक्रिया दो चरणों में पूरी की जाएगी. पहले स्टेज में आवेदनों के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग होगी. फिर शॉर्टलिस्ट होने वाले कैंडिडेट्स को पर्सनल इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा. इसके बाद फाइनल सेलेक्शन लिस्ट तैयार की जाएगी.

CAT 2021 स्कोर पर मिलेगा दाखिला

आईआईटी गुवाहाटी ने बताया है कि ‘दाखिले की प्रक्रिया वैसी ही होगी जो अन्य आईआईटी एमबीए प्रोग्राम में एडमिशन के लिए फॉलो करते हैं. जनवरी 2022 के लिए कैंडिडेट्स कैट 2021 के स्कोर के आधार पर अप्लाई कर सकते हैं.’