सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल में त्रिदिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समापन समारोह धूमधाम से हुआ सम्पन्न

कोरबा 24 दिसम्बर (वेदांत समाचार)। सेंट जे़वियर्स पब्लिक स्कूल कोरबा का त्रिदिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह 2021 – 22 का समापन आज दिनांक 24.12.2021 को सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमान जी पी भारद्वाज जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा एवं विशिष्ट अतिथि एच आर मिरेंद्र डीपीओ कोरबा, विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्षा श्रीमती बबली झा, डायरेक्टर श्री प्रमोद झा, मैनेजर डॉ० डी के आनंद एवं प्राचार्या श्रीमती लता एन पाटिल, शिक्षक शिक्षिकाएं, अभिभावकगण तथा विद्यालय के कक्षा नर्सरी से बारहवीं तक के समस्त छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में वार्षिक क्रीड़ा खेलकूद का समापन किया गया।

मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ तथा बैज लगाकर उनका स्वागत किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि महोदय ने अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चों में नैसर्गिक प्रतिभा होती हैं। उन्हें अपनी प्रतिभा के अनुसार प्रतियोगिता में भाग लेना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि किसी भी क्षेत्र में साहस, कड़ी मेहनत और सतत् प्रयास से सफलता प्राप्त की जा सकती है। अंत में समस्त विजयी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे इसी प्रकार कोशिश तथा कड़ी मेहनत करते रहें तथा अपने माता & पिता और विद्यालय का नाम रौशन करें।

खेल समाप्ति के उपरांत समस्त विजयी प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन हेतु जिला शिक्षा अधिकारी महोदय ने उन्हें मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। आज तृतीय दिवस को निम्न खेल प्रतियोगिताएं विद्यालय प्रांगण में संपन्न की गईं। जिसमें कक्षा नर्सरी से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने हर्षोल्लास के साथ खेलों में भाग लिया। जिनमें प्रमुख हैं- जिगजैग रेस, मेढक रेस, बास्केट रेस, हर्डल रेस, 25 मीटर रेस, स्पून एवं लेमन रेस, बैकवर्ड रेस, स्किपिंग रेस, एक पैर रेस, 100 मीटर रेस, रिले रेस, भाला फेंक, खो-खो एवं क्रिकेट, फिनिश योर सलाद, मेक आ बकेट, रीकोनाइस योर चाइल्ड, साइकिलिंग डबल सीट कपल, चॉकलेट रेस, ब्लो बैलून एंड रन रेस, गेट रेडी फॉर स्कूल, शू- सॉक्स रेस, जंप इन एंड आउट ऑफ सर्कल, सेक रेस, ड्रेस अप योर चाइल्ड रेस, थ्री लेग रेस, कबड्डी, 50 मीटर रेस आदि। आज 24 दिसंबर को पूर्व प्राथमिक एवं प्राथमिक कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा धूमधाम से क्रिसमस और फन डे मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग और सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। जिसे देखकर अभिभावक गण काफी आनंदित हुए ।