कच्छ के लखपत साहिब में आयोजित गुरु पर्व समारोहों को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, इसी गुरुद्वारे में ठहरे थे गुरु नानक देव…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को सिखों के पहले गुरु नानक देव (Guru Nanak Dev) के 552वें प्रकाश पर्व के अवसर पर गुजरात के कच्छ स्थित लखपत साहिब गुरुद्वारे में आयोजित गुरु पर्व समारोहों को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने शुक्रवार को एक बयान में बताया कि हर साल 23 दिसंबर से 25 दिसंबर तक गुजरात के सिख लखपत साहिब गुरुद्वारे में गुरु नानक देव जी का गुरु पर्व मनाते हैं.

पीएमओ के बयान के मुताबिक, “प्रधानमंत्री मोदी 25 दिसंबर को दोपहर करीब 12:30 बजे गुजरात के कच्छ में स्थित गुरुद्वारा लखपत साहिब में गुरु नानक देव जी के गुरु पर्व समारोहों को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संबोधित करेंगे. गुरु नानक देव जी अपनी यात्रा के दौरान लखपत में ठहरे थे. गुरुद्वारा लखपत साहिब में उनकी कुछ वस्तुएं रखी हुई हैं, जैसे खड़ाऊं और पालकी सहित पांडुलिपियां और गुरुमुखी लिपि.”

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, साल 2001 में आए भूकंप से इस गुरूद्वारे को भी नुकसान पहुंचा था और गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी ने बाद में बिना देरी किए इसका मरम्मत कराया था.

गुरु नानक देव के जन्म के दिन को सिख समुदाय प्रकाश पर्व के तौर पर मनाता है. इस बार उनका 552वां प्रकाश पर्व मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 नवंबर को सिखों के पहले गुरु और सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी थी और कहा कि निष्पक्ष, करूणामयी और समावेशी समाज का उनका दृष्टिकोण आज भी हमें प्रेरित करता है. इसी दिन उन्होंने कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा की थी.

उन्होंने एक ट्वीट में कहा था, ‘‘श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के विशेष अवसर पर मैं उनके पवित्र विचारों और नेक आदर्शों का स्मरण करता हूं. निष्पक्ष, करूणामयी और समावेशी समाज का उनका दृष्टिकोण हमें प्रेरित करता है. दूसरों की सेवा करने पर गुरु नानक जी का जोर भी हमें प्रेरणा देता है.’’

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]