कराची में मंदिर में तोड़फोड़ पर भड़का ये पाकिस्तानी क्रिकेटर, वीडियो शेयर PM से कहा- धार्मिक आजादी से समझौता बर्दाश्त नहीं..

पाकिस्तान से हिंदुओं पर अत्याचार की खबरें आए दिन सामने आती रहती हैं. इस बार मंदिर में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है. बीते दिनों कराची में एक दुर्गा मां के मंदिर को निशाना बनाया गया, जिसे लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया (Danish kaneria) काफी भड़के हुए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Koo और ट्विटर पर इसका वीडियो शेयर कर पाकिस्तान में हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है. इसके साथ ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से धार्मिक आजादी बचाने की भी अपील की है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो अब वायरल हो गया है. बता दें कि दानिश कनेरिया एकमात्र हिंदू क्रिकेटर हैं, जो पाकिस्तान की ओर से खेल चुके हैं.

जानकारी के मुताबिक, मंदिर में तोड़फोड़ का ये मामला कराची के ईदगाह थाना क्षेत्र के नारायणपुरा का है. जहां एक शख्स ने सोमवार को योग माता मंदिर में घुसकर हथौड़े से यहां स्थापित मूर्तियों को तोड़ डाला. हालांकि, इसके बाद आरोपी को स्थानीयों ने दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया. लेकिन इस घटना के बाद से स्थानीय हिंदुओं में आक्रोश है.

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Koo पर इस घटना का एक वीडियो शेयर कर लिखा है, ‘कराची के बीच में एक मंदिर पर हमला हुआ. धार्मिक स्वतंत्रता से समझौता नहीं किया जाना चाहिए. इससे पाकिस्तान की बदनामी होती है. मैं प्रधानमंत्री इमरान खान से कार्रवाई की अपील करता हूं.’ उन्होंने ट्विटर पर भी इस पोस्ट को शेयर किया है

दानिश कनेरिया की यह पोस्ट वायरल हो गई है. वीडियो देखने के बाद लोग लगातार इस अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करा रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘क्या आपको लगता है कि पाकिस्तान की कोई इज्जत बची है?’ वहीं, दूसरे यूजर का कहना है कि ‘ये नापाक पाकिस्तान की असलियत है. यहां अल्पसंख्यक हिंदुओं का क्या हाल है, आप खुद देख लीजिए.’ एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘भाई आप गलत लोगों से अपील कर रहे हैं.’ इस पोस्ट को देखने के बाद ज्यादातर यूजर्स पाकिस्तान में रह रहे अल्पसंख्यक हिंदुओं की चिंता जता रहे हैं.