नई दिल्ली । इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन से पहले मेगा आक्शन किया जाना है। नए सीजन में 8 की जगह कुल 10 टीमों को बीच मुकाबला देखने को मिलेगा। टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले पहले से खेल रही 8 टीमों को अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को रिटेन करने की छूट दी गई थी। सभी ने अधिकतम चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है। भारतीय स्पिनर आर अश्विन नीलामी में उतरने के लिए तैयार हैं और उम्मीद करते हैं कि पुरानी फ्रेंचाइजी टीम चेन्नई में उनको जगह मिले।
अश्विन ने कहा, “सीएसके एक ऐसी फ्रेंचाइजी टीम है जो मेरे दिल के बेहद करीब है। सीएसके तो मेरे लिए एक स्कूल की तरह है। एक ऐसी जगह जहां मैंने प्री केजी, केजी, एल के जी, यू केजी और प्राइमरी स्कूल और फिर मिडिल स्कूल पूरी की। इसके बाद मैंने हाई स्कूल किया और फिर 10वीं के बोर्ड परीक्षा की तैयारी की। यह सब करने के बाद मैं दूसरे अलग अलग स्कूल में पढ़ने के लिए निकला।”
आगे उन्होंने कहा, “मैंने 11वीं और 12वीं के कुछ साल की पढ़ाई की इसके बाद फिर कुछ सालों तक बाहर पढाई की। इसके बाद फिर कुछ सालों के लिए मैं जूनियर कालेज में रहा लेकिन इन सभी चीजों को पूरा करने के बाद कोई भी अब घर वापसी की सोचता है। तो इसी तरह से मैं भी घर वापस लौटकर बेहद खुशी पाउंगा लेकिन यह सबकुछ जो नीलामी होने वाली है उसके उपर निर्भर करेगा।”
“मैं इस बात को पूरी तरह से वाकिफ हूं कि नीलामी की प्रकिया जो इसकी प्लानिंग बिल्कुल ही अलग है। 10 अलग अलग टीमों 10 अलग तरह की रणनीति लेकर नीलामी में पहुंचेगी। वो सभी अलग अलग की सोच रखते हैं। हमें इस बात का पता नहीं है कि किस टीम के कोच इलेवन में हम फिट होते हैं। इसी वजह से देखना होगा कि नीलामी में क्या होता है।”
“एक पेशेवर खिलाड़ी की तरह से मैं जिस किसी भी टीम में जाउंगा मानसिक तौर पर उसका रहूंगा। यह बात समझने की है कि फ्रेंचाइजी टीम आपको चुनती है आपको उपर पैसा लगाती है जिससे कि आपकी सेवा उनको मिल सके। उनको लिए तो मैं अपनी पूरी जिंदगी दे सकता हूं, और अपनी सारी मेहनत लगा दूंगा जिससे कि उनको नीचा ना होना पडे।”
[metaslider id="347522"]