देश में महंगाई का कोहराम लगातार जारी है. मुंबई और आसपास के इलाकों में सीएनजी गैस सप्लाई करने वाली कंपनी महानगर गैस लिमिटेड ने सीएनजी और पीएनजी के दामों में बढ़ोतरी कर दी है. जिसकी वजह से मुंबई और इसके आसपास के इलाकों में सीएनजी और पीएनजी की कीमतें बढ़ गई हैं.
कंपनी ने सीएनजी के दाम में 2 रुपये प्रति किलो और पीएनजी के दाम में 1.50 रुपये प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की है. 17 दिसंबर की आधी रात से नई कीमतें लागू हो गई हैं.
मुंबई में 63.50 रुपये प्रति किलो हुआ सीएनजी का भाव
भाव में बढ़ोतरी के बाद मुंबई और इसके आसपास के इलाकों में सीएनजी की कीमतें 61.50 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 63.50 रुपये प्रति किलो हो गई हैं. वहीं, पीएनजी के दाम 36.60 रुपये प्रति यूनिट से बढ़कर 38 रुपये प्रति यूनिट हो गए हैं.
पिछले तीन महीनों के अंदर सीएनजी के दामों में चौथी बार बढ़ोतरी हुई है. देश में महंगाई का हाल इसी बात से जाना जा सकता है कि मुंबई महानगरीय क्षेत्र में पिछले 11 महीनों में सीएनजी की कीमतें 16 रुपये प्रति किलो तक बढ़ गई हैं.
8 लाख से भी ज्यादा लोगों पर पड़ेगा बुरा असर
मुंबई और आसपास के इलाकों में बढ़े सीएनजी के दामों की वजह से 8 लाख से भी ज्यादा लोगों पर असर पड़ेगा. इनमें 3 लाख कार चालक के अलावा ऑटो रिक्शा चालक, टैक्सी और बस भी शामिल हैं.
देश के अलग-अलग शहरों में सीएनजी के दाम
मुंबई- 63.50 रुपये प्रति किलो
दिल्ली- 53.04 रुपये प्रति किलो
नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद- 58.58 रुपये प्रति किलो
मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली- 63.28 रुपये प्रति किलो
गुरुग्राम- 60.40 रुपये प्रति किलो
रेवाड़ी- 61.10 रुपये प्रति किलो
करनाल और कैथल- 59.30 रुपये प्रति किलो
कानपुर, हमीरपुर और फतेहपुर- 67.82 रुपये प्रति किलो
अजमेर, पाली और राजसमंद- 67.31 प्रति किलो
दिल्ली के मुकाबले मुंबई में काफी महंगा है पेट्रोल, डीजल और सीएनजी
बताते चलें कि राजधानी दिल्ली की तुलना में मुंबई में पेट्रोल, डीजल और सीएनजी तीनों प्रमुख ईंधन कीमतें काफी ज्यादा हैं. दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमतें 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 86.67 रुपये प्रति लीटर है. इसके अलावा दिल्ली में एक किलो सीएनजी गैस की कीमत 53.04 रुपये है.
वहीं दूसरी ओर मुंबई में आज पेट्रोल की कीमत 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.14 रुपये प्रति लीटर है. इसके अलावा आज से सीएनजी की कीमत भी 63.60 रुपये प्रति किलो हो गई है.
[metaslider id="347522"]