Year Ender 2021: Facebook और Instagram पर किन मु्द्दों पर की सबसे सबसे बातें, जानें यहां

नई दिल्ली, टेक डेस्क। मेटा, जिसे पहले तक फेसबुक ने नाम से जाना जाता था। इसी मेटा की तरफ से साल 2021 का रिव्यू पेश किया गया है, जिसमें बताया गया है कि भारतीयों ने साल 2021 में किन मु्द्दों पर सबसे ज्यादा चर्चा की है। साथ ही कौन से टॉपिक टॉप-ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल रहे हैं। इसमें फेसबुक और इंस्टाग्राम समेत फेसबुक रील के टॉप-ट्रेंडिंग टॉपिक्स को भी शामिल किया गया है। आइए जानते हैं इनके बारे में विस्तार

ये रहे टॉप ट्रेडिंग टॉपिक्स 

2021 में कोविड और हेल्थ कैटेगरी में कोविड महामारी टॉप ट्रेडिंग लिस्ट में रहा है। इस दौरान फेसबुक और इंस्टाग्राम पर इस साल ऑक्सीजन और हॉस्पिटल जैसे कीवर्ड्स ट्रेंड में रहे हैं। साथ ही वैक्सीन को टॉप ट्रेंड लिस्ट में जगह मिली है। सपोर्ट्स लिस्ट में टोक्यो ओलंपिक टॉप ट्रेंड्स रहे हैं। अगर फेसबुक रील की बात करें, तो टॉप ट्रेंडिंग गानों में शेरशाह फिल्म का राता लंबिया-लंबिया सबसे आगे रहा। वहीं रील के टॉप ट्रेंड्स में बचपन का प्यार गाना शामिल रहा। साथ ही आईफोन लॉक स्क्रीन (AR इफेक्ट) को लेकर सबसे ज्यादा बातचीत की गई। 

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]