17 दिसम्बर(वेदांत समाचार)। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में शुक्रवार को सनसनीखेज मामला सामने आया है. प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षिका की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. शिक्षिका का शव घर के अंदर मिला है. शिक्षिका की छाती में गोली का निशान है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
चंद्रका उर्फ मोनिका यादव देवी स्थित अपनी ससुराल में रहती थी. उनकी तैनाती मैनपुरी जनपद में प्राथमिक विद्यालय रुपपुर में हैं. शुक्रवार सुबह उनका शव घर के अंदर मिला. इस घटना से आसपास के लोग सहम गए हैं. पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की. सूत्रों के मुताबिक महिला के सीने में गोली लगी है. पुलिस हत्यकांड़ के एंगल पर जांच कर रही है. गोली किसने और क्यों मारी है. इसकी जानकारी जुटाई जा रही है. मायके पक्ष को सूचना दी गई है. वहीं ससुराल वाले मौके से फरार है.
बाप-बेटे ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के गुलरिहा क्षेत्र में घरेलू विवाद से क्षुब्ध पिता-पुत्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. पुलिस सूत्रों ने बताया कि रामविलास पटेल (48) और उसके 22 वर्षीय पुत्र आकाश ने बुधवार देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उन्होंने बताया कि रामविलास मुंबई में काम करता था और वह करीब 15 दिन पहले अपने घर लौटा था. उन्होंने बताया कि बुधवार की शाम रामविलास का किसी बात को लेकर पत्नी शंभू देवी से झगड़ा हुआ था और इस दौरान पुलिस ने पहुंचकर मामला सुलझा दिया था.
सूत्रों ने बताया कि देर शाम रामविलास ने एक बार फिर विवाद होने पर पत्नी की पिटाई शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि उसके बेटे आकाश ने बीच-बचाव की कोशिश की तो रामविलास ने उसे भी पीट दिया और इससे क्षुब्ध होकर आकाश ने कमरे में पंखे से लटक कर फांसी लगा ली. उन्होंने बताया कि इसकी खबर मिलने के बाद रामविलास ने भी गांव के बाहर एक पेड़ पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. उन्होंने बताया कि सुबह ग्रामीणों ने रामविलास का शव पेड़ से लटकता पाकर पुलिस को खबर की पुलिस ने रामविलास और आकाश के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं और मामले की जांच की जा रही है.
[metaslider id="347522"]