पर्व आंवला नवमी का – चांपा कमला देवी अग्रवाल

चांपा,10नवंबर 2024 ( वेदांत समाचार ) ! आंवला नवमी के पर्व पर आवले पेड़ की पूजा करने के पश्चात शानदार भोज कार्यक्रम पूरे अग्रवाल ऐरन परिवार जन सहित अपने पोता पोती अंशिका लक्ष्य के साथ किया गया डागा कॉलोनी बरपाली चौक रोशन लाल कमला देवी के निवास में कमला देवी एवं मधु अग्रवाल ने बताया की आज के दिन आवले के पेड़ की पूजा एवं आवले पेड़ के नीचे भोजन करने की करने की परंपरा है इस दिन किए गए पूर्ण कार्यों का फल प्राप्त होता है साथ ही साथ भगवान विष्णु मां लक्ष्मी माता सरस्वती जी की कृपा होती है आंवला नवमी को अक्षय नवमी भी कहा जाता है और अक्षय फल की प्राप्ति होती है

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]