ऊर्जा संरक्षण दिवस : ऊर्जा पार्क मे किया गया चित्रकला का आयोजन, ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने चित्रकारी, स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन

0 प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान वाले छात्र छात्राए होंगे पुरस्कृत

0 सर्वश्रेष्ठ चित्रकारी व स्लोगन राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए भेजा जाएगा

कवर्धा 16 दिसम्बर (वेदांत समाचार)। राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस 14 दिसंबर को ऊर्जा पार्क कवर्धा मे ऊर्जा संरक्षण विषय पर चित्रकला का आयोजन क्रेडा विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम मे स्थानीय स्कूल स्वामी करपात्री जी शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल कवर्धा, केंद्रीय विद्यालय कवर्धा एवं गुरुकुल पब्लिक स्कूल महाराजपुर के छात्र छात्राओं ने भाग लिया तथा ऊर्जा संरक्षण विषय पर वाल पेंटिंग के माध्यम से ऊर्जा संरक्षण का संदेश दिया गया। ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूक करने ऊर्जा पार्क मे आम नागरिकों, आगंतुकों एवं स्कूल विद्यार्थियों के लिए बैनर पोस्टर, स्टैंडी प्रदर्शन, सेल्फी जोन का निर्माण कराया गया था, जिसके माध्यम से सभी को ऊर्जा संरक्षण संबंधी सन्देश दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे सभी स्कूलों के प्राचार्य, शिक्षकों एवं क्रेडा विभाग के कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।


इसके साथ ही राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण सप्ताह अंतर्गत ब्यूरो ऑफ एनर्जी इफिसियेन्सि (ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार) द्वारा क्रेडा के सहयोग से देश मे ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शासकीय एवं निजी स्कूलो में छात्र-छात्राओं के लिये चित्रकारी एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन स्कूल स्तर पर 14 दिसंबर से 21 दिसम्बर 2021 तक किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य बच्चों, अभिभावकों एवं आम नागरिकों में ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देना है।


क्रेडा के जिला प्रभारी अनिल बिन्झवार ने बताया कि आयोजन स्कूल प्रबंधन के सहयोग तथा क्रेडा विभाग के द्वारा कराया जा रहा है। प्रतियोगिता के लिए 2 ग्रुप क्रमशः ग्रुप ए में 5वी से 8वी तक के लिए एवं ग्रुप बी में कक्षा 9वी से 12वी तक के ग्रुप बनाकर छात्र-छात्राओं के लिए चित्रकारी एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन स्कूल स्तर पर किया जाना है तथा स्कूल स्तर आयोजित कार्यक्रम मे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों की चित्रकला व स्लोगन जिला शिक्षा अधिकारी या क्रेडा जिला कार्यालय मे जमा किया आवश्यक होगा। जिला स्तर पर चित्रकारी प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः पांच हजार, तीन हजार, दो हजार रुपये तथा स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः तीन हजार, दो हजार एवं एक हजार रुपये का नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र क्रेडा जिला कार्यालय द्वारा प्रदान किया जाएगा। जिला स्तर पर सर्वश्रेष्ठ चित्रकारी एवं स्लोगन का चयन कर राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए भेजा जाएगा। सभी छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक गण उक्त प्रतियोगिता मे भाग लेने लेने के लिए अपने संबंधित विद्यालय, शिक्षा विभाग से सम्पर्क कर सकते है तथा क्रेडा जिला कार्यालय के दूरभाष नम्बर 7974482070, 9993188166 पर भी संपर्क किया जा सकता है।