भारतीय मजदूर संघ छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यकारिणी बैठक संपन्न बजट सत्र में विधानसभा घेराव का ऐलान

रिपोर्टर राकेश खरे


बिलासपुर । भारतीय मजदूर संघ छत्तीसगढ़ की दो दिवसीय प्रदेश कार्यकारिणी बैठक बिलासपुर के एस ई सी एल स्थित प्रियदर्शिनी भवन में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्षा श्रीमती शोभा सिंहदेव और संचालन प्रदेश महामंत्री नरोत्तम घृतलहरे जी ने किया, मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एल पी कटकवार जी मंचस्थ रहे। संघ की छै माह में होने वाली इस बैठक में संगठन मंत्री योगेश दत्त मिश्रा, उद्योग प्रभारी राधेश्याम जायसवाल,पूर्व महामंत्री नरेश चौहान, भारतीय मजदूर संघ के सबसे वरिष्ठ पदाधिकारी और अखिल भारतीय संविदा मजदूर प्रभारी विरेन्द्र कुमार , पर्यावरण मंच के राष्ट्रीय प्रभारी लक्ष्मण चंद्रा , स्वायत्तशासी कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री सुरेश तिवारी सहित सभी प्रदेश पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य और सभी जिला मंत्री और रजिस्टर्ड यूनियन के महामंत्री,अशोक कुमार सूर्यवंशी, ननकी राम साहू (एसईसीएल) एवं हरीश सोनवानी (बाल्को) उपस्थित रहे। इस बैठक में संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा के अलावा प्रदेश के मजदूरों की समस्याओं पर मंथन किया गया और सरकार के मजदूर, किसान , संविदा मजदूर, दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों, शासकीय कर्मचारियों के शोषण के खिलाफ आगामी विधानसभा सत्र में विशाल धरना प्रदर्शन के साथ प्रदेश सरकार के चुनाव घोषणापत्र का पालन करते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सरकारी कर्मचारी घोषित करने, मध्याह्न भोजन कर्मियों, आशा कर्मियों, मितानिनों को नियमित करने, दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को नियमित करने, बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणाओं पर अमल करने की मांग को लेकर विधानसभा का घेराव करने का निर्णय लिया गया है। उपरोक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला बिलासपुर भारतीय मजदूर संघ के प्रभारी और प्रदेश उपाध्यक्ष शंखध्वनि सिंह बनाफर, जिला अध्यक्ष शंकर मेश्राम, जिला मंत्री संजय तिवारी, जिला पदाधिकारी मनीष क्षत्री,अजय सिंह बनाफर अनिल दिघ्रस्कर, संदीप बल्लाल,सर्वेश तिवारी, नागेन्द्र शर्मा, पृथ्वी सहगल, दिनेश तिवारी सहित जिले के सभी कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]