भारत समेत दुनिया के तमाम देश कोरोना वायरस के ओमीक्रॉन वैरिएंट के खतरे से जूझ रहे हैं. देश में लगातार ओमीक्रॉन के मामले बढ़ रहे हैं. वहीं दूसरी ओर, ओमीक्रॉन के खतरे को देखते हुए देशभर में एक बार फिर वैक्सीनेशन ड्राइव की रफ्तार को बढ़ा दिया गया है.
इसी बीच दिल्ली से सटे फरीदाबाद से एक डरा देने वाली खबर आ रही है. जी हां, भारत की सबसे बड़ी सीरिंज और सूई निर्माता कंपनी हिंदुस्तान सीरिंज एंड मेडिकल डिवाइसेस लिमिटेड (HMD) ने अपने कई प्लांट्स बंद कर दिए हैं.
वायु प्रदूषण के स्तर को देखते हुए दिया गया प्लांट बंद करने का आदेश
कंपनी के प्लांट्स बंद होने के बाद निश्चित रूप से देशभर में सीरिंज और सूई की सप्लाई पर बुरा असर पड़ेगा. एचएमडी के प्लांट बंद होने से न सिर्फ वैक्सीनेशन पर प्रभाव पड़ेगा बल्कि अन्य बीमारियों के इलाज और रोकथाम में इस्तेमाल किए जाने वाले वैक्सीनेशन ड्राइव पर भी बुरा प्रभाव पड़ेगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में प्रदूषण की रोकथाम के लिए कंपनी के प्लांट्स को बंद करने के आदेश दिए गए थे, जिसके बाद कंपनी को मजबूरन अपने सीरिंज प्लांट करने पड़े.
फरीदाबाद में 11 एकड़ में फैला है कंपनी का मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट
बता दें कि फरीदाबाद में कंपनी का 11 एकड़ का परिसर है, जहां 4 मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट में काम होता है. लेकिन प्लांट बंद करने के आदेश मिलने के बाद 4 से 3 यूनिट को बंद कर दिया गया है. बंद किए गए यूनिट में एक चीफ यूनिट भी शामिल है. जानकारों का कहना है कि कंपनी का प्लांट बंद होने से देशभर में सीरिंज की भारी किल्लत पनप सकती है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरुवार को एयर क्वालिटी मैनेजमेंट ने कंपनी की 228 फैक्ट्रियों को बंद करने का आदेश दिया था. अब इस पूरे मामले में कंपनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगाई है. कंपनी ने कहा है कि वे देशभर में कुल सीरिंज का 66 फीसदी हिस्सा सप्लाई करते हैं. ये कंपनी भारत की ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी सीरिंज मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी है.
UNICEF और WHO जैसी संस्थाएं भी इसी कंपनी को देती हैं ऑर्डर
कोरोना वायरस महामारी के दौरान HMD ने सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में अतुलनीय रफ्तार से सीरिंज की सप्लाई की थी और निश्चित रूप से लाखों लोगों की जान बचाने में अहम भूमिका निभाई थी और अभी भी निभा रही है. आपको ये बात भी जरूर जाननी चाहिए कि UNICEF और WHO जैसी संस्थाओं ने भी भारत की इसी कंपनी को बड़ी संख्या में सीरिंज ऑर्डर किए थे, जिसे कंपनी ने समय पर पूरा किया.
[metaslider id="347522"]