11 दिसम्बर(वेदांत समाचार)। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी ने 8 दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर के पास हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए लांस नायक बी साई तेजा के परिवार को 50 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. सीएमओ ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी.
साई तेजा देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat) के पर्सनल सेफ्टी ऑफिसर थे. वह पैरा स्पेशल फोर्सेज का हिस्सा थे. तेजा जून 2013 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे. उन्होंने अरुणाचल प्रदेश में एलएसी पर अत्यधिक ऊंचे इलाके में अपनी सेवाएं दीं. लांस नायक तेजा मणिपुर और नगालैंड में आतंकवाद रोधी अभियान में भी शामिल थे. वह मिश्रित मार्शल आर्ट, हथियार रहित लड़ाई, संचार और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध के विशेषज्ञ थे.
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]