कोरबा 10 दिसम्बर (वेदांत समाचार)। सीएसईबी पुलिस को टीपी नगर स्थित सर्वमंगला ऑटो इलेक्ट्रीकल वर्क्स में चोरी करने वाले 02 शातिर अपराधी गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता मिली है। बताया जा रहा है कि आरोपियों के द्वारा क्षेत्र में लगातारवाहनों की बैट्री चोरी कर रहे थे। पुलिस ने घटना के महज 24 घंटे के भीतर मामला सुलझाया है। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी दिनेश झा पिता स्व0 अशर्फी झा उम्र 42 साल सा0 राताखार बजरंग चौक थाना कोतवाली जिला कोरबा (छ0ग0) द्वारा दिनांक 09.11.2021 को पुलिस चौकी सीएसईबी उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया है कि प्रार्थी टीपी नगर कोरबा में सर्वमंगला ऑटो इलेक्ट्रीकल वर्क्स नामक दुकान का संचालन करता है एवं नये पुराने बैटरी का खरीदी बिकी तथा चार्जिंग करने का काम करता है। दिनांक 07.12.2021 को रात्रि करीब 08:00 बजे प्रार्थी अपने दुकान को अच्छी तरह से बंद कर अपने घर चले गया था। जो दिनांक 08.12.2021 को सुबह करीब 09:30 बजे दुकान आकर देखा तो प्रार्थी के दुकान के ग्रील का ताला को तोड़कर कोई अज्ञात व्यक्ति दुकान अंदर रखे 15 नग बैटरी कीमती करीब 75000/- को चोरी कर ले गया है। प्रार्थी कि रिपोर्ट पर अपराध कमांक 1145/2021 धारा 457,380 भा0द0वि0 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण की विवेचना के दौरान प्रार्थी दिनेश झा के दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का अवलोकन सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तत्काल मुखबीर तंत्र तैनात किया गया एवं घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। जो मामले के अज्ञात आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी एवं प्रकरण के त्वरित
निकाल हेतु पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारीकोतवाली निरीक्षक रामेन्द्र सिंह ,चौकी प्रभारी सीएसईबी उप निरीक्षक नवल साव को तत्काल वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित हुआ था।
वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देश के परिपालन में त्वरित कार्यवाही करते हुए चौकी प्रभारी सीएसईबी उप निरीक्षक नवल साव द्वारा अपने मातहत स्टाफ प्रधान आरक्षक साहेबराम खटकर, आरक्षक देव नारायण कुर्रे ,जयप्रकाश यादव, तिलक पटेल, अभिषेक पाण्डेय के साथ मुखबीर सूचना के आधार पर आरोपीगण विजय सिंह गोंड़ पिता देवालाल गोंड़ उम्र 20 साल सा0 मोतीसागर पारा कोरबा थाना कोतवाली जिला कोरबा छ0ग0 एवं मनीष सिंह गोंड़ पिता महेन्द्र सिंह गोंड़ उम्र 18 साल 06 माह सा0 मोतीसागर पारा कोरवा थाना कोतवाली जिला कोरबा छ0ग0 को पकड़कर घटना के संबंध में पुछताछ करने पर दिनांक घटना समय को अपने अन्य साथी अशोक सिन्हा उर्फ विनोद सिन्हा निवासी अमरैयापारा कोरबा अभय चौहान एवं प्रभात मांझी उर्फ लालू मांझी निवासी मोतीसागर पारा कोरबा के साथ मिलकर प्रार्थी दिनेश झा के सर्वमंगला बैटरी दुकान का ताला तोड़कर 15 नग बैटरी चोरी कर पीक-अप वाहन क्रमांक सीजी 12 बीबी 1607 में ले जाना स्वीकार किए जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त पीक-अप वाहन क्रमांक सीजी 12 बीबी 1607 कीमती 05 लाख रुपये एवं 06 नग बैटरी कीमती 30000/- जप्त किया गया है एवं गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय कोरबा न्यायालय पेश किया रहा है। जल्द ही अन्य फरार आरोपीगण की भी गिरफ्तारी सुनिश्चित किया जावेगा।
गिरफ्तार आरोपीगण:-
- विजय सिंह गोंड़ पिता देवालाल गोंड़ उम्र 20 साल सा0 मोतीसागर पारा कोरबा थाना कोतवाली जिला कोरबा (छ0ग0)।
- मनीष सिंह गोंड़ पिता महेन्द्र सिंह गोंड़ उम्र 18 साल 06 माह सा0 मोतीसागर पारा कोरबा थाना कोतवाली जिला कोरबा (छ0ग0)।
[metaslider id="347522"]