हत्यारों ने पहले लड़की से ही जबरन खुदवाई कब्र, फिर गोली मारकर उसी में दफना दी लाश

जरायम की दुनिया में क्रूरता की कोई हद, पैमाना या फिर कहिए सीमा-रेखा नहीं होती है. सब कुछ अपराधी के इरादों उसकी सोच पर निर्भर करता है कि वह, किस हद तक की क्रूरता को अंजाम देने पर उतारू है. सात समुंदर पार घटी एक लड़की के कत्ल की जिस जघन्य हत्याकांड का जिक्र मैं यहां कर रहा हूं, उस घटना ने तो इन्हीं तमाम बातों को पत्थर की लकीर सा अमिट सिद्ध कर दिया है. क्रूरता पर उतरे हत्यारों ने लड़की से ही उसकी जबरन कब्र खुदवाई.

उसके बाद गोली मारकर उसका कत्ल कर दिया. बाद में लड़की की लाश उसी कब्र में दफन कर दी, जो लड़की से चंद घंटे पहले हत्यारों ने डरा-धमका कर खुदवाई थी. यह सनसनीखेज घटना उस दौरान घटी जब लड़की दोस्तों के साथ एक बर्थडे पार्टी में गई हुई थी. ‘द सन यूके’ की खबर के मुताबिक किसी लड़की के कत्ल की यह रूह कंपा देने वाली घनटा ब्राजील के सांता कैटरीना (Santa Catarina) राज्य की है. कत्ल की गई 21 साल की लड़की का नाम अमांडा अल्बाच (Amanda Albach Murder Case) है.

पुलिस ने किया घटना का खुलासा

घटना का खुलासा स्थानीय पुलिस ने किया. मामले की जांच कर रहे स्थानीय पुलिस प्रमुख ब्रूनो फर्नांडीस ने मीडिया से घटना की पुष्टि की. उन्होंने कहा, “घटना वाले दिन अमांडा अल्बाच अपने एक फ्रैंड की जन्मदिन पार्टी (Murder in Birthday Party) में शरीक होने उसके साथ गई थी. साथ में उसके कई और दोस्त भी सांता कैटरीना इलाके में वहां पर मिल गए, जहां बर्थडे पार्टी का आयोजन किया गया था.” स्थानीय पुलिस और मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, “बर्थडे पार्टी में कुछ असामाजिक तत्व भी मौजूद थे. जिनकी गतिविधियां शुरू से ही संदिग्ध लग रही थीं. देखने से लग रहा था मानो वे सब संदिग्ध किसी बड़े ड्रग रैकेट के सदस्य हों.”

स्मग्लरों की फोटो खींचना जानलेवा बना

जानकारी के मुताबिक,  मौका मिलते ही अमांडा अल्बाच ने उन संदिग्धों में से कुछ की चोरी-छिपे तस्वीरें कैमरे में उतार लीं. यह सब जब अमांडा अल्बाच चोरी छिपे कर रही थी, उसी वक्त एक संदिग्ध की नजर उस पर पड़ गई. संदिग्धों ने अमांडा से उनकी तस्वीरें लेने को लेकर आपत्ति भी की. उसी समय उन सब संदिग्धों ने 21 साल की लड़की अमांडा अल्बाच को कत्ल करने का प्लान बना लिया.

घर वालों को ऐसे हुआ शक

रिपोर्ट के मुताबिक, मामले के खुलने की शुरुआत तब हुई जब बर्थडे पार्टी खत्म होने के काफी देर बाद भी अमांडा वापिस घर नहीं पहुंची. परिवार वालों ने लड़की के मोबाइल पर संपर्क साधा. मोबाइल नंबर बंद जा रहा था. लिहाजा मामला संदिग्ध लगता देख परिवार ने पुलिस से संपर्क साधा. पुलिस की पड़ताल के दौरान एक संदिग्ध ड्रग डीलर हाथ चढ़ गया. उसने अमांडा अल्बाज के कत्ल की बात कबूल ली.

हत्यारों का कबूलनामा

पकड़े गए आरोपी ने ही पुलिस को पूरी कहानी सुनाई. उसी से पुलिस को पता चला कि, कत्ल करने से पहले अमांडा से ही हत्यारों ने उसकी कब्र जबरन धमका कर खुदवाई थी. कब्र खुदवाने के बाद ड्रग स्मग्लरों ने अल्बाच को गोली मार दी. उसके बाद उन्होंने उसकी लाश को उसी कब्र में समुद्र किनारे दफन कर दिया. जो कब्र कत्ल से पहले उन सबने अमांडा अल्बाच से ही जबरदस्ती खुदवाई थी.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]