दुर्ग07 दिसम्बर(वेदांत समाचार)। डॉ.हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग में आयोजित कार्यक्रम में नवदृष्टि फाउंडेशन के राज आढ़तिया को रक्तदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर सम्मानित किया गया। नवदृष्टि फाउंडेशन के किरण भंडारी ने कहा हमरी संस्था के सदस्य लगातार अन्य प्रदेशों में सम्मानित हो रहे हैं यह संस्था के लिए गौरव की बात है इससे संस्था के सदस्यों का मनोबल बढ़ता है व् जनहित के कार्य करने ऊर्जा मिलती है, सत्येंद्र राजपूत ने राज आढ़तिया सहित संस्था के सभी सदस्यों को बधाई दी व कहा यह सम्मान हम सबके सामूहिक कार्यों का सम्मान है।
राज आढ़तिया ने कहा सम्मान पा कर मै अभिभूत हूँ और मै डॉ.हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय का धन्यवाद करता हु । यह सम्मान नवदृष्टि फाउंडेशन से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हर सदस्य का है जिन्होंने टीम भावना से कार्य किया। नवदृष्टि फाउंडेशन की ओर से अनिल बल्लेवार ,कुलवंत भाटिया,प्रवीण तिवारी,मुकेश आढ़तिया, हरमन दुलई,,किरण भंडारी, रितेश जैन,जितेंद्र हासवानी,सत्येंद्र राजपूत,सुरेश जैन,पियूष मालवीय,विकास जायसवाल मुकेश राठी,दीपक बंसल,प्रभु दयाल उजाला, प्रमोद बाघ ,सूरज साहू संतोष राजपुरोहित,चेतन जैन ,चन्दन मिश्रा,यतीन्द्र चावड़ा, नत्थू अग्रवाल, खुर्शीद अहमद, आकाश मसीह, वीरेंद्र पाली, प्रफुल्ल जोशी,प्रसाद राव,संतोष रत्नानी ने राज आढ़तिया को सम्मानित होने शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर मध्य प्रदेश रणजी ट्राफी के पूर्व खिलाडी प्रवीण लोकरस, जेएनयू के सहायक पुस्तकालयाधयक्ष डॉ. सोमेश विश्वकर्मा, आद्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रविशंकर गुरू, अली असगर, रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष विनीत सिंघई, रक्तवीर समीर जैन, शांतनु आचार्य, डॉ अरूण कुमार साव आदि उपस्थित रहे।
[metaslider id="347522"]