मध्य प्रदेश के बैतूल में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां की एक लेडी सब-इंजीनियर ने पुलिस में अदृश्य शक्तियों के परेशान होने की शिकायत की है. लेडी सब-इंजीनियर ने बताया कि कोई अदृश्य शक्ति उसे परेशान कर रही है. उसके टिफिन की सब्जी तक खत्म कर दे रही है. वहीं, लेडी की शिकायत मिलते ही पुलिस भी हैरान रह गई.
महिला का नाम श्रुति झाड़े है. उसका कहना है कि इस अदृश्य शक्ति के चलते पिछले कुछ दिनों में उसके गहनों का वजन भी कम हो गया है. वहीं, उसके कपड़े और रुपए-पैसे भी चोरी हो गए हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, इस महिला का यह भी दावा है कि उसे इस अदृश्य शक्ति के पैर भी दिखाई देते हैं.
पुलिस हैरान-परेशान
वहीं, महिला के इस अजीबोगरीब दावे को लेकर पुलिस के लोग भी काफी ज्यादा परेशान हैं. अगर यह दावा कोई अशिक्षित या कम पढ़ी-लिखी महिला करती तो यह तर्क दिया जा सकता था कि वह टोने-टोटके में विश्वास रखती है. लेकिन जो महिला यह दावा कर रही है वह हाईली क्वॉलीफाइड और एजुकेटेड है. वह इंजीनियरिंग के क्षेत्र में काम भी कर रही है. ऐसे में उसके दावे हैरान करने वाले हैं. कोतवाली टीआई रत्नाकर हिंग्वे ने बताया कि महिला को समझाया गया है. उससे कहा गया है कि उसकी बातें तथ्यपरक नहीं हैं. वह जो भी कह रही है सिर्फ उसके मन का वहम है.
अंधविश्वास (Blind Faith) ने ली थी मासूम की जान
बता दें, बीती तीन दिसंबर को अंधविश्वास में पिता के बेटे की हत्या करने का मामला सामने आया था. पिता ने अपनी गुरु मां के कहने पर साल के मासूम बेटे की कुल्हाड़ी से बेरहमी से हत्या कर दी थी. उसके बाद पास के ही खेत में शव दफना दिया था. पूछताछ में आरोपी पिता ने बताया था कि गुरु मां के कहने पर ही बेटे को मारा है. बेटा परिवार के लिए अशुभ है.
अंधविश्वास में युवक ने खुद को ही जिंदा जला लिया
राज्य के टीकमगढ़ जिले में एक युवक ने अंधविश्वास के चक्कर में आग लगाकर खुदकुशी कर ली थी. पुलिस नका कहना था कि सालों से युवक को जिन्न परेशान करता था. ऐसे में जिन्न को जलाने के लिए खुद पर ही युवक ने केरोसिन डाल लिया. जिसके बाद उसने खुद को आग लगा ली. बताया गया कि जिन्न उतरा तो नहीं, लेकिन युवक खुद झुलस गया. जिसमें उसकी मौत हो गई.
[metaslider id="347522"]