टिकट नहीं मिलने से नेताओं का फूटा गुस्सा, मचाया बवाल…

दुर्ग 06 दिसम्बर(वेदांत समाचार)। देश में सबसे अनुशासित पार्टी का दावा करने वाली बीजेपी के कार्यकर्ता कितने अनुशासित हैं इसका ताजा उदाहरण जिले के भिलाई में देखने को मिला जहां टिकट नहीं मिलने पर कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ और बड़े नेताओं के सामने कुर्सी तोड़ डाली।

भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों की घोषणा के बाद अब टिकट नहीं मिलने वाले नेताओं का रोष खुलकर सामने आ चुके हैं। भाजपा चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के समय असंतुष्ट नेताओ ने जमकर बवाल मचाया और विरोध दर्ज कराया। बात यहीं नहीं रुकी, कुछ कार्यकर्ताओं ने स्थानीय नेताओं को अपशब्द कहे डालें और टिकट को बेचने बात की बात कह डाली।

दरअसल बीजेपी प्रत्याशियों की घोषणा की जा चुकी है, कई प्रत्याशी ऐसे भी हैं जिनको पहली बार चुनावी टिकट दी गई है तो वही कई प्रत्याशियों के टिकट भी काट दिए गए है।कई वार्डों में पैराशूट प्रत्याशी भी उतारे गए हैं, जिसके विरोध में स्थानीय कार्यकर्ताओं ने जमकर उत्पात मचाया और पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे दुर्ग जिला चुनाव प्रभारी राजनांदगांव सांसद संतोष पांडे वैशाली नगर विधायक विद्या रतन भसीन के सामने कुर्सी को तोड़ा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]