राज्य स्तरीय सम्मेलन में जिले के पांच प्रगतिशील कृषकों का होगा सम्मान

0 उन्नत एवं प्रगतिशील कृषकों / स्व-सहायता समूहों का राज्य स्तरीय सम्मेलन व सम्मान समारोह 6 दिसम्बर को रायपुर में,

जांजगीर चांपा 5 दिसंबर, (वेदांत समाचार) न्यू इंडियन एक्सप्रेस द्वारा राज्य स्तर पर कृषि और संबद्ध क्षेत्र के उन्नत और प्रगतिशील कृषकों / स्व-सहायता समूहों का सम्मेलन और सम्मान समारोह सोमवार 6 दिसम्बर को बेबीलॉन कैपिटल, रायपुर में आयोजित होगा।

सम्मेलन और सम्मान समारोह में जैविक पद्धति से कृषि करने वाले जिले के पांच किसान मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित होंगे। सम्मानित होने वाले प्रगतिशील कृषक में बलौदा ब्लॉक की ग्राम पंचायत जाटा के आश्रित ग्राम बहेराडीह के कृषक मित्र दीनदयाल यादव को छत्तीसगढ़ के छत्तीस भाजी और नौ जैविक कृषि क्षेत्र में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इसी तरह सिवनी-चाम्पा के कृषक मित्र रामाधार देवांगन को अलसी के जैकेट व जैविक सुगंधित धान, बम्हनीडीह ब्लॉक के लखुर्री गांव के प्रगतिशील किसान रामप्रकाश केशरवानी को जैविक कृषि वानिकी और उद्यानिकी, बिरगहनी-च के किसान श्यामलाल राठौर को 21 प्रकार की देशी व जैविक सुगंधित धान और नवागढ़ ब्लाक के महंत गांव के किसान दुष्यंत सिंह को जैविक सुगंधित धान की खेती के लिए कृषि क्षेत्र में सम्मानित किया जाएगा।