महासमुंद : पुलिस ने 305 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन करते दो आरोपी को किया गिरफ्तार

महासमुंद 4 दिसम्बर ((वेदांत समाचार)

पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमति मेघा टेम्भूरकर व अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बागबाहरा कपिल चन्द्रा द्वारा जिलें के सभी थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र लगे उडिसा राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों से अवैध गांजा बिक्री एवं परिवहन के संबंध में कार्यवाही करने हेतु निर्देशित करने पर उक्त निर्देशों का पालन करते हुए थाना बागबाहरा में आज दिनांक 30/11/2021 को जरिये मुखबिर से सूचना मिला कि एक ब्राउन कलर की प्रो 1114 आयशर (ट्रक) क्रमांक UP 80 CT 7176 में दो व्यक्ति उडिसा की ओर से गांजा लेकर महासमुंद की ओर जा रही है कि मुखबिर सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाह को साथ लेकर मय शासकीय वाहन क्रमांक CG 03 6580 मय चालक के मुखबिर सूचना की तस्दीक एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु मय विवेचना किट के रवाना हुआ NH353 रोड पिथौरा चौक बागबाहरा पहुचकर घेराबंदी किये उसी समय NH353 उडिसा की ओर से एक ब्राउन कलर की प्रो 1114 आयशर (ट्रक) क्रमांक UP 80 CT 7176 आया जिन्हे घेराबंदी कर रोका गया जिसमें दो व्यक्ति बैठे थे चालक को नाम पता पूछने पर अपना नाम अमिर खान पिता शाहिद खान उम्र 36 साल साकिन पथवरिया थाना सिटी कोतवाली जिला ईटावा (उ0प्र0) का रहने वाला बताया एवं ड्रायवर के बगल सीट में बैठे व्यक्ति द्वारा अपना नाम जितेन्द्र कुमार पिता सतनू यादव उम्र 31 साल साकिन हैदराबाद थाना रौनापार जिला आजमगढ (उ0प्र0) का रहने वाला बताया उनके वाहन क्रमांक UP 80 CT 7176 कि डाला को चेक करने पर सीमेन्ट बोरी के नीचे 31 पैकेटो जो भूरे रंग के टेप से टेपिंग किया हुआ एवं छ: सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी के अंदर भरी मादक पदार्थ गांजा मिला जो कुल 305 कि0ग्रा0 कीमती 61,00,000 रूपये का होना पाया गया आरोपी अमिर खान पिता शाहिद खान की जामातलाशी लिया गया आरोपी अमिर खान के पास एक काला रंग की पुरानी इस्तेमाली मोबाईल सैमसंग कंपनी का मोबाईल कीमती 4000 रूपये, वाहन क्रमांक UP 80CT 7176 की आर0सी बुक ,वाहन की इश्योंरेंस , पालुशन ,परमिट , 01 नग ड्रायविंग लायसेंस , 01 नग ATM कार्ड BOI बैंक का , नगदी रकम 2000 रूपये एवं 01 नग 50 NDPS ACT का नोटिस एक नग 91 जा0फौ0 का नोटिस एवं आरोपी जितेन्द्र कुमार के पास एक सफेद रंग की OPPO कंपनी की पुरानी इस्तेमाली मोबाईल कीमती 6000 रूपये ,एक नग आधार कार्ड , 01 नग सोने की लाकेट कीमती 1000 रूपये , 01 प्रति 50 NDPS ACTका नोटिस ,01 प्रति 91 जा0फौ0 का नोटिस ,नगदी रकम 1500 रूपये मिला तब वाहन क्रमांक UP 80CT 7176 में रखी 105 बोरी अल्ट्राटेक कंपनी की सीमेन्ट 31,500 रूपये परिवहन की एक ब्राउन कलर की प्रो 1114 आयशर (ट्रक) क्रमांक UP 80CT 7176 पुरानी इस्तेमाली ट्रक 12,00,000 रूपये, जुमला कीमती 76,46,000 रूपये के मुताबिक जप्ती पत्रक के गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया। आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा 20(ख) नारकोटिक एक्ट का घटित करना पाये जाने से विधिवत दिनांक 30/11/2021 को गिरफ्तार किया जाकर थाना बागबाहरा में अपराध क्रमांक 274/2021 धारा 20 (ख) नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक दीपेश जायसवाल , सउनि बिसाली राम ध्रुव , आरक्षक एकलब्य बैंस, संतोष ठाकुर ,नुतेन्द्र साहू का विशेष योगदान रहा।


जप्तीक मशरूका

  1. 305 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 61,00,000 रूपये
  2. एक ब्राउन कलर की प्रो 1114 आयशर (ट्रक) क्रमांक UP 80CT 7176 पुरानी इस्तेमाली ट्रक 12,00,000 रूपये
  3. 105 बोरी अल्ट्राटेक कंपनी की सीमेन्ट 31,500 रूपये
  4. दो नग मोबाईल फोन कीमती 10,000 रूपये
  5. 01 नग आधार कार्ड,
  6. वाहन का आर0सी0 बुक, इश्योंरेंस , पाल्युशन ,परमिट
  7. नोटिस एवं अन्य दस्तासवेज ,
  8. नगदी रकम 3500 रूपये
    कुल जुमला कीमती 76,46,000 रूपये
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]