कृति सेनन की आमिर खान से की गई तुलना, एक्ट्रेस ने इस तरह किया रिएक्ट

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) आजकल हर फिल्ममेकर की पहली पसंद बनी हुई हैं. उन्होंने फिल्म मिमी (Mimi) में अपनी शानदार एक्टिंग से सभी का दिल जीत लिया है. खासकर उन्होंने फिल्म के लिए 15 किलो वजन बढ़ाया था. हाल ही में एक्ट्रेस को फीमेल आमिर खान कहा गया था.

कृति की मिमी में एक्टिंग देखने के बाद उन्हें फीमेल आमिर खान कहा गया था. जिस पर कृति ने अब रिएक्ट किया है. उन्होंने आमिर खान से तुलना करने पर कहा है कि इससे वह प्रेशर में आती हैं.

कृति ने कही ये बात

हाल ही में एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में कृति सेनन से कहा गया कि उन्हें फीमेल आमिर खान कहा जा सकता है. इस पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया- उन्हें फीमेल आमिर खान कहने पर वह प्रेशर में जाती हैं. उनके मुताबिक आमिर खान से तुलना होने से पहले मुझे अभी लंबा सफर तय करना है.

कृति ने इस बात को बताते हुए कहा कि जब कोई इंसान आपके किरदार की तारीफ करता है जिसके लिए आपने बहुत मेहनत की हो तो आपको अलग संतुष्टि महसूस होती है.

वर्कआउट करते हुए शेयर किया वीडियो

इसी साल अगस्त में कृति ने अपना एक वर्कआउट करते हुए वीडियो शेयर किया था. उन्होंने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा था- मिमी के लिए 15 किलो वजन बढ़ाना चैलेंजिग था लेकिन उस वजन को कम करना चबी सेनन के लिए आसान नहीं था. और मुझे परम सुंदरी के लिए दोबारा शेप में आना था इससे मुझे मोटिवेशन मिली.

आपको बता दें मिमी में कृति के साथ पंकज त्रिपाठी और सई तम्नाकर अहम किरदार निभाती नजर आईं थीं. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी और इसे बहुत पसंद किया गया था. फिल्म को क्रिटिक के साथ दर्शकों ने भी पसंद किया था.

वर्कफ्रंट की बात करें तो कृति सेनन के पास इस समय फिल्मों की लाइन लगी हुई है. वह इस समय दिल्ली में कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म शहजादा की शूटिंग कर रही हैं. इसके अलावा वह आदिपुरुष, भेड़िया और गणपत में भी नजर आने वाली हैं. अगले साल कृति की कई फिल्में रिलीज होने जा रही हैं. जिसमें से एक अक्षय कुमार के साथ बच्चन पांडे भी है. वहीं आदिपुरुष की बात करें तो इस फिल्म में वह सीता के किरदार में नजर आएंगी.