पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के द्वारा लगातार अवैध नशे के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। इसी परिप्रेक्ष्य में 20
बिलासपुर 21 सितम्बर (वेदांत समाचार)। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के द्वारा लगातार अवैध नशे के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। इसी परिप्रेक्ष्य में 20 सितम्बर को थाना सीपत के द्वारा देहात भ्रमण, वारंटी की पता साजी हेतु रवाना हुआ था कि जरिये मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम खम्हरिया में एक व्यक्ति अपने घर के बाडी में अवैध रूप से अधिक मात्रा में कच्ची महुआ शराब बिक्री हेतु रखा है सूचना पर सीपत थाना प्रभारी टीम द्वारा रेड कार्यवाही किया गया। जहां सुमन कुमार सोनझरी पिता राज कुमार सोनझरी उम्र 30 साल निवासी ग्राम मडई थाना सीपत जिला बिलासपुर छ.ग. के कब्जे से 07 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 1400 रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। आरोपी के विरुद्ध वजह सबूत के आधार पर अपराध पंजीबद्ध कर आबकारी अधिनियम 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
गिरफ्तार आरोपी-
सुमन कुमार सोनझरी पिता राज कुमार सोनझरी उम्र 30 साल निवासी ग्राम मडई थाना सीपत
जप्ती शराब-
07 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 1400 रूपये
[metaslider id="347522"]