धर्मनाथ प्रभु की प्रतिमा का मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश…

रायपुर 03 दिसम्बर(वेदांत समाचार)। प्रतिष्ठा महोत्सव के प्रथम दिवस शुक्रवार को जैनम मानस समिति में नव निर्मित जैन मंदिर में प्रभु धर्म नाथ की प्रतिमा का श्रावक- श्राविकाओं की जय-जयकार साथ मंदिर में प्रवेश हुआ। प्रातः 9 बजे विधि कारक राजेश ने कुम्भ कलश, अखंड दीपक, वेदिका पूजन, माणक स्तंभ, तोरण की पूर्ण विधि विधान से लाभार्थी परिवार के जय कुमार, पंकज भारत, विजय कुमार संतोष, डॉ धर्म, महिलाओं में टीना बैद, चंचल पारख, मीना पारख, दवेसर की गई। सभी कार्यक्रम साध्वी शुभंकरा श्रीजी व साध्वी राजेश श्रीजी की पावन निश्रा में व उनके मंत्रोच्चारण से सम्पन्न हुए।

आज के कार्यक्रम में बी एल जैन, शांतिभाई संघो, विकाश पारख, टाटानगर से कमल बैद, महिलाओं में श्रीमती बसंती देवी बुरड़, सुशीला सराफ आदि उपस्थित थीं। ज्वारा रोपण 5 बालिकाओ अविषि सांखला, सोना लुनिया, मीठी बैद, आस्मि बैद आदि ने किया। कार्यक्रम का समापन आरती व मंगल दीपक से सम्पन्न हुआ। भोजन शाला का संचालन नवीन भंसाली, अमर बरलोटा, महेंद्र लोढा, प्रकाश लुंकड़, अनिल दुग्गड़ ने किया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]