NTPC LARA में हास्य कवि सम्मेलन : देशभर के कवियों ने बिखेरी अपनी प्रतिभा

रायगढ़, 06 अक्टूबर (वेदांत समाचार) I एनटीपीसी लारा में 5 अक्टूबर 2024 को अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। हिंदी साहित्य के प्रसिद्ध कवि और कवयित्रियों ने हिंदी कविता के विभिन्न रूपों यानी हंसी, प्यार और रोमांस, साहस, क्रोध, घृणा, दुख आदि पर अपनी रचनाएँ प्रस्तुत कीं। आरंभ में एनटीपीसी लारा के कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार ने कवियों का स्वागत किया और हिंदी साहित्य की समृद्ध विरासत का संक्षिप्त विवरण दिया। इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न हिस्सों से प्रसिद्ध कवियों ने भाग लिया।

रायपुर से पद्मश्री पुरस्कार विजेता सुरेंद्र दुबे, प्रयागराज से श्रीमती बंदना शुक्ला, जयपुर से डीसी शर्मा, मुरादाबाद से डॉ. प्रवीण राही और सिंगरौली, उत्तर प्रदेश से योगेंद्र मिश्रा ने हिंदी साहित्य और चुटकुलों पर अपनी कविता से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर लारा के कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार ने भी अपनी कविता प्रस्तुत की, जिसकी पेशेवर कवि समूह ने खूब प्रशंसा की। एक जिम्मेदार कॉर्पोरेट के रूप में एनटीपीसी लारा हिंदी साहित्य के विकास में योगदान दे रही है। 14 से 28 सितंबर 2024 तक हिंदी पखवाड़ा का आयोजन किया गया था, इसके अंतर्गत कई कर्मचारियो, महिलाओं एवं बच्चों के लिए अनेक प्रतियोगिताएं आयोजीत की गई।