रायपुर,29 नवंबर 2024 । छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने राज्य सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। टॉप-10 में रविशंकर वर्मा पहले स्थान पर हैं। कुल 242 पदों के लिए ये भर्ती निकली थी। इसके लिए 703 उम्मीदवारों ने इंटरव्यू दिया था। टॉप टेन की लिस्ट में इस बार 6 पुरुष और 4 महिला हैं।
अभ्यर्थी सीधे सीजीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in से मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं। CGPSC SSE 2023 Final Merit List पीडीएफ फॉर्मेट में अपलोड कर दी गई है। ऐसे में लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में शामिल हुए अभ्यर्थी अपना फाइनल रिजल्ट चेक कर सकते हैं।रविशंकर वर्मा छत्तीसगढ़ टॉपर बने हैं। दूसरे स्थान पर मृन्मयी शुक्ला का नाम है। तीसरे टॉपर के तौर पर आस्था शर्मा हैं जबकी किरण राजपूत चौथे नंबर पर रही हैं। पांचवीं टॉपर का नाम नंदनी है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में छठा स्थान दिव्यांश सिंह चौहान ने हासिल किया है। शशांक कुमार सातवें नंबर पर हैं। आठवां रैंक पुनीत को मिला है। नवां रैंक उत्तम कुमार और माधव दसवें नंबर पर हैं।
टॉपर रविशंकर वर्मा वर्तमान में कोरिया जिले में रोजगार अधिकारी हैं। फरवरी 2024 में उनकी पहली पदस्थापना हुई थी। वे बलौदाबाजार जिले के कोसमंदी गांव के रहने वाले हैं।परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों का इंटरव्यू 18 नवंबर से शुरू था। इंटरव्यू के आखिरी दिन 28 नवंबर की रात को फाइनल रिजल्ट जारी किए गए। मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के नंबर को जोड़कर मेरिट लिस्ट बनाई गई है।
मुंगेली जिले के नवागांव वेंकट की रहने वाली है किरण राजपूत टॉप-4 में जगह बनाई है। किरण ने इससे पहले एक बार और परीक्षा दिया था लेकिन उसमें इंटरव्यू क्लियर नहीं हुआ था। किरण के मुताबिक पहले कोचिंग फिर सेल्फी स्टडी और सोशल मीडिया से करंट अफेयर्स का बहुत मदद मिला, उसी से उन्होंने तैयारी की।
राज्य सेवा परीक्षा 2023 के लिए 15 अक्टूबर से इंटरव्यू शुरू होना था। एक दिन पहले उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया गया था। इसके साथ ही पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण वर्मा के निर्देशन में पूर्व में बनाई गई इंटरव्यू कमेटी भी भंग कर दी गई थी।
वहीं इस रिजल्ट की घोषणा होने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सभी अभ्यर्थियों को चयन होने की बधाई दी। इस भर्ती परीक्षा से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।
[metaslider id="347522"]