कोरबा : स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास समिति के दो सदस्यों ने दिया इस्तीफा, सभापति पद से हटीं प्रीति

कोरबा। जिला पंचायत में स्वास्थ्य महिला एवं बाल कल्याण समिति निष्प्रभावी हो गई है। 3 सदस्ययीय समिति में सदस्य संदीप कंवर एवं श्रीमती नीलिमा धृतलहरे ने इस्तीफा दे दिया है। अध्यक्ष द्वारा इस्तीफा स्वीकार करते ही श्रीमती प्रीति कंवर सभापति के पद से हट गईं हैं। अब नियमों की पेंच में इन दोनों विभागों का शेष कार्यकाल सभापति के बगैर ही चलेगा।

यहाँ बताना होगा कि जिला पंचायत में स्वास्थ्य महिला एवं बाल कल्याण समिति में सदस्य श्रीमती प्रीति कंवर सभापति चुनी गईं थीं।3 सदस्ययीय समिति में सदस्य संदीप कंवर एवं श्रीमती नीलिमा धृतलहरे सदस्य के तौर पर शामिल किए गए थे। लेकिन हाल ही में संदीप एवं नीलिमा ने इस समिति के सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया है। अध्यक्ष द्वारा इस्तीफा स्वीकार करते ही समिति तत्काल प्रभाव से निष्प्रभावी हो गई । पंचायती राज अधिनियम के प्रावधानों के तहत एक सदस्य अधिकतम 3 समिति का सदस्य रह सकते हैं। शेष सभी सदस्य 3 -3 समितियों के सदस्य हैं।लिहाजा ऐसी स्थिति में दोनों महत्वपूर्ण विभाग सभापति विहीन रह जाएंगी।सामान्य सभा की बैठक व अध्यक्ष की अनुमति से ही विशेष अवसरों पर इनकी समीक्षा हो पाएगी। सदस्यों के इस्तीफे के पीछे कई तरह की चर्चाएं व्याप्त है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]