आयकर अधिकारियों को मिले हैं कई संदिग्ध दस्तावेज,कई करोड़ की नकदी और गहने बरामद

नई दिल्ली 2 दिसम्बर (वेदांत समाचार)।: आयकर विभाग (Income Tax Department) ने डेयरी फार्मिंग (Dairy Farming) और दुग्ध उत्पादों (Milk Products) से जुड़ी पुणे की एक कंपनी पर छापेमारी (Search And Seizure Operation) की है. आयकर विभाग ने 25 नवंबर को शुरू हुई इस कार्रवाई के तहत छह शहरों के 30 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की. इसमें 400 करोड़ रुपये से अधिक के बेहिसाबी इनकम (Unaccounted Income) का पता चला है. आयकर अधिकारियों को मिले हैं कई संदिग्ध दस्तावेज Also Read – Omicron वैरिएंट भारत तक पहुंचा, मिले 2 केस, जानें मरीजों की कैसी है हालत, देखें वीडियो छापेमारी के दौरान

कई संदिग्ध दस्तावेज जब्त किए गए और कर चोरी (Tax Evasion) के सबूत भी सामने आए. ये सबूत बोगस खरीद, बेहिसाबी नकदी बिक्री, नकदी लोन और उसकी किस्तों का भुगतान, बेहिसाबी जमा आदि से जुड़े हैं. इनके अलावा पशुओं की बिक्री या मौत के नाम पर गलत दावे भी पकड़ में आए हैं. इन सबूतों के शुरुआती आकलन से कर चोरी का साफ पता चलता है. इतने करोड़ की नकदी और गहने जब्त सबूतों से यह भी पता चला है कि संबंधित कंपनी ने टैक्सेबल इनकम (Taxable Income) से डिडक्शन के दावे (Deduction Claim) करने के लिए अलग एवं उपयुक्त बही-खाते मेंटेन नहीं किया है. आयकर विभाग ने इस कार्रवाई में करीब 2.50 करोड़ रुपये की बेनामी नकदी और जेवर को जब्त किया है. छापेमारी में 400 करोड़ रुपये से अधिक के बेनामी इनकम की

भी जानकारी मिली है. अभी जारी है आयकर विभाग की जांच पुणे स्थित संबंधित डेयरी कंपनी के खिलाफ इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (IT Department) की आगे की कार्रवाई अभी जारी है. डिपार्टमेंट अभी आगे की जांच कर रहा है. जब्त किए गए सबूतों और दस्तावेजों का आकलन जारी है. कुछ बैंक लॉकर (Bank Locker) भी अभी खोले नहीं गए हैं. इनके खुलने पर बेनामी संपत्ति का आंकड़ा और बढ़ सकता है.