अररिया में जान पर खेलकर पुलिस ने पकड़ी 600 लीटर शराब, तस्करों का पीछा कर रही गाड़ी पलटी, चौकीदार की हालत गंभीर….

02 दिसम्बर (वेदांत समाचार)। बिहार में शराबबंदी (Liquor ban in bihar) को प्रभावी बनाने के लिए सीएम से मिली छुट के बाद बिहार पुलिस एक्शन में है. जिस पुलिस पर शराब तस्करों को प्रोत्साहन देने का आरोप लगता था अब वह बिहार पुलिस खदेड़ कर शराब तस्करों को पकड़ रही है.

सूबे में अब उत्पाद विभाग और पुलिस शराब बंदी कानून को प्रभावी बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है. यही वजह हर रोज सूबे के अलग-अलग हिस्सो से शराब तस्कर, और भारी मात्रा में शराब बरामदगी की खबर सामने आ रही है. बुधवार देर रात अररिया पुलिस ने जान की बाजी लगाकर रानीगंज-अररिया मार्ग पर लोचन चौक के पास शराब लोड वाहन को पकड़ा है. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस व शराब लोड वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गई, जिसमें थानाध्यक्ष सहित चार पुलिसकर्मी जख्मी हो गए हैं.

तस्कर की गाड़ी से टकरा गई पुलिस वैन

जानकारी के अनुसार रानीगंज पुलिस को बीती रात शराब तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद थानाध्यक्ष कौशल कुमार महिला प्रशिक्षु सिपाही, चौकीदार के साथ निशानदेही के आधार पर पीछा करने लगे. इसकी भनक तस्कर को लग गई. जिसके बाद शराब लोड वाहन चालक तेजी से गाड़ी को भगाने लगा. आगे-आगे तेजी से भाग रहा शराब लोड वाहन पीछे से तेज रफ्तार में पुलिस की गाड़ी पीछा कर रही थी.

सड़क पर बिखर गई शराब की बोतल

इसी दौरान लोचन चौक के समीप छोटी पुल के पास शराब लोड पिकअप गाड़ी पहुंची कि वाहन का एक्सल टूल गया. और गाड़ी रोड पर घिसटने लगी. साथ ही शराब की बोतलें भी सड़क पर बिखर गई.

इसके बाद पीछा कर रही पुलिस गाड़ी के चालक ने नियंत्रण खो दिया, और पुलिस गाड़ी भी दुर्घटना ग्रस्त हो गई. इस हादसे में थानेदार सहित दो चौकीदार और एक महिला प्रशिक्षु सिपाही जख्मी हो गए. बताया जा रहा है कि एक चौकीदार की हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

एसडीपीओ ने लिया जायजा

देर रात जैसे ही सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार को घटना की जानकारी मिली. घटना स्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. साथ घायलों का बेहतर उपचर की व्यवस्था कराई. मामले में एसडीपीओ ने बताया कि देर रात शराब के खेप की गुप्ता सूचना मिली थी, अररिया से ऐंटी ड्रग्स स्क्वायड टीम और रानीगंज थाना पुलिस को अलर्ट करते हुए उसे पकड़ने का निर्देश दिया गया. हादसे के कारण तस्कर फरार हो गया. इसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अलग अलग स्थानों पर छापेमारी कर रही है. जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बताया जा रहा है कि पुलिस ने 6 सौ लीटर से ज्यादा शराब बरामद किया है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]