कोण्डागांव, 02 दिसम्बर (वेदांत समाचार)। मंगलवार को कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा द्वारा जिला अस्पताल पहुंच निर्माण कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस अवसर पर कलेक्टर ने सर्व प्रथम हमर लैब के निर्माण कार्यों को देखा। जहां कलेक्टर द्वारा निर्माण कार्यों की गुणवत्ता के प्रति संतुष्टि व्यक्त करते हुए उपस्थित अधिकारियों से कार्य के संबंध में जानकारी ली गयी। जिसमें अधिकारियों द्वारा 15 दिवसों में सभी कार्यों को पूर्ण कर लैब का संचालन शुरू होने के संबंध में जानकारी दी गयी।
इसके पश्चात उन्होंने जिला अस्पताल परिसर में कर्मचारियों हेतु बनाये जा रहे जी एवं एच टाईप शासकीय आवासों एवं बाउंड्री वॉल के निर्माण कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल के उन्नयन हेतु परिसर में गार्डन बनाने, लैंड स्कैपिंग, पार्किंग, सौन्दर्यीकरण हेतु निर्देशित किया साथ ही शासकीय आवासों के अवलोकन के दौरान कमियों को चिन्हीत करते हुए उनके जल्द निराकरण को निर्देशित किया। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ0 टीआर कुंवर, डीपीएम सोनल ध्रुव, एसडीओ आरईएस सचिन मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
‘हमर लैब‘ से मिलेंगी रियायती दरों पर स्वास्थ्य जांच सुविधाएं
‘हमर लैब‘ के संबंध में सीएमएचओ डॉ0 टीआर कुंवर ने बताया कि ‘हमर लैब‘ एक इन्टीग्रेटेड हेल्थ लैब है। जहाँ समस्त बीमारियों से संबंधित जॉच हेतु समस्त संसाधनों का उपयोग एक स्थान पर करते हुये गुणवत्तापूर्ण जांच सेवाएं मरीजों को रियायती दरों पर उपलब्ध करायी जाएगी। ‘हमर लैब‘ में क्लीनिकल पैथालॉजी, हिमेटोलॉजी, सीरोलॉजी, बायोकेमेस्ट्री एवं माईक्रोबायोलॉजी अंतर्गत 117 विभिन्न प्रकार की जांच सेवाएं मरीजों को उपलब्ध करायी जायेंगी। जिले में सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा जिला अस्पताल में ‘हमर लैब‘ स्थापित किया जा रहा है। जिला अस्पताल स्थित ‘हमर लैब‘ का कार्य 15 दिनों में पूर्ण कर लिया जायेगा। तत्पश्चात यह लैब लोगों को सुविधा देने के लिए खोल दिया जायेगा।
[metaslider id="347522"]