CM उद्धव ठाकरे 22 दिनों बाद हॉस्पिटल से हुए डिस्चार्ज, गर्दन में तकलीफ के चलते हुए थे भर्ती; हुईं दो सर्जरी

लंबे वक्त से गर्दन की तकलीफ से परेशान महाराष्ट्र के सीएम और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को आज यानी गुरुवार को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है ( Maharashtra CM Uddhav Thackeray Discharged from Hospital). सीएम ठाकरे मुबंई के सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल (HN Reliance Foundation Hospital) में भर्ती थे. जहां हाल ही में उनकी सर्जरी भी की गई थी.

सीएम ठाकरे H N रिलायंस अस्पताल में भर्ती थे. हाल ही में उनकी एक इमरजेंसी सर्जरी भी की गई थी. दरअसल कुछ दिनों पहले सीएम ठाकरे की रीढ़ की हड्डी की सर्जरी की गई थी. वह इससे ठीक ही हो रहे थे कि अचानक उनकी रीढ़ की हड्डी में रक्त के थक्के जमने की बात सामने आते ही डॉक्टर्स को उनकी इमरजेंसी सर्जरी करनी पड़ी. ठाकरे की पहली सर्जरी 12 नवंबर को मुंबई के सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में हुई थी. रीढ़ की हड्डी में परेशानी की वजह से उन्हें 10 नवंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

अस्पताल से ही हुए कैबिनेट बैठक में शामिल

पिछले हफ्ते सीएम ठाकरे अस्पताल से ही डिजिटल माध्यम से मंत्रिमंडल की बैठक में शामिल हुए थे. बैठक में उप मुख्यमंत्री अजित पवार और अन्य मंत्री शामिल हुए थे. मंत्रिमंडल की ओर से पवार ने ठाकरे के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की ओर से जारी बयान के मुताबिक ठाकरे ने उनके अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान सहयोग के लिए अपने सहकर्मियों को धन्यवाद ज्ञापित किया. बयान में मुख्यमंत्री को उद्धृत करते हुए कहा गया कि वह विशेषज्ञ चिकित्सकों के मार्गदर्शन में इलाज करा रहे हैं.

दर्द ज्यादा बढ़ने के बाद लिया सर्जरी का फैसला

खबर के मुताबिक गर्दन और रीढ़ की हड्डी में दर्द की वजह से मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कई कार्यक्रम भी कैंसिल किए थे. परेशानी की वजह से वह लोगों से मुलाकातें भी वे कम कर रहे थे. दिवाली के दिन अपने वर्षा बंगले में आने-जाने वालों से भी उन्होंने कम ही मुलाकात की. जब सीएम ठाकरे का दर्द ज्यादा बढ़ गया उसी के बाद उन्होंने सर्जरी किए जाने का फैसला किया था.