गौरेला-पेंड्रा-मरवाही01दिसम्बर (वेदांत समाचार)। जिले में अवैध रूप से धान भंडारण की शिकायतों पर जिला प्रशासन की गठित संयुक्त जांच दल लगातार कार्रवाई कर रही है। जांच दल ने कोटमीकला, बडे़देवरी-देवरीकला, लालपुर, भर्रीड़ाड एवं पतगंवा में अलग-अलग कार्रवाई में संतोष जनक जवाब एवं दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराने पर कुल 1662 बोरी धान जप्त किया और संबंधितों के गोदाम को सील किया।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेंड्रारोड अपूर्व टोप्पो के नेतृत्व में मंगलवार को कोटमीकला में प्रवीण जयसवाल के गोदाम से 310 बोरी और जितेन्द्र कुमार के दुकान से 165 बोरी अवैध धान जप्त किया गया। इसी तरह बडे़देवरी-देवरीकला मे गगन गुप्ता के दुकान से 170 बोरी, लालपुर में दीपक राठौर के दुकान से 400 बोरी धान जप्त किया गया। टोप्पो के नेतृत्व में जांच दल ने पतगंवा में चंदु राठौर के बाड़ी में 190 बोरी और अयोध्या राठौर एवं लाला राठौर के बाड़ी में 280 बोरी धान बिना किसी दस्तावेज के पाये जाने पर जप्त किया। इसी तरह मरवाही तहसीलदार शशि चौधरी के नेतृत्व में गठित जांच दल ने मंगलवार को ग्राम भर्रीडंाड में भूमि स्वामी उमेश के टेंट हाऊस में रखे 147 बोरी धान अवैध पाया गया। ग्राम भर्रीडांड के भूमि स्वामी रामशंकर राय के मिनी राईस मिल में उनके द्वारा प्रस्तुत दस्तावेज से अधिक धान पाये जाने पर राईस मिल को सील किया गया।
[metaslider id="347522"]