गुवाहाटी 01दिसम्बर (वेदांत समाचार)। प्रदेश में छात्र नेता की पीट-पीटकर हत्या करने के मुख्य आरोपी की बुधवार को एक सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस विभाग ने बताया कि संबंधित मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार किया था, मुख्य आरोपी भी उन्हीं में से एक था। लेकिन पुलिस कस्टडी से भागने के प्रयास में वह एक सड़क हादसे का शिकार हो गया और उसकी मौत हो गई।
पुलिस विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, मुख्य आरोपी नीरज दास जोराहाट में पुलिस कस्टडी से भाग रहा था। पुलिस उसके पीछे थी। इसी दौरान गलियों में भागते हुए वह दूसरी तरफ से आ रही पुलिस की गाड़ी से टकरा गया। घायल नीरज दास को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्रेदश के जोराहाट में ऑल असम स्टेडेंट्स यूनियन के नेता अनिमेश भूयां की सोमवार को पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने बताया कि राह चलते हुए एक विवाद में ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन के छात्र नेता को भीड़ ने घेर लिया और उनके साथ मारपीट की। इस हमले में उनकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने 13 लोगों को गिरफ्तार किया है।
[metaslider id="347522"]