सलमान खान की अहमदाबाद में गांधीगिरी! भाईजान पहुंचे साबरमती आश्रम, बापू का चरखा चलाया…

बॉलीवुड के दबंग अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) सोमवार को महात्मा गांधी के ऐतिहासिक साबरमती आश्रम में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बापू का चरखा भी चलाया. भाईजान की अहमदाबाद में दिखाई गई यह गांधीगिरी की चर्चा हो रही है. साबरमती आश्रम में सलमान खान द्वारा सूत काटने का वीडियो सोशल मीडिया में भी तेजी से वायरल हो रहा है.

इस मौके पर सलमान खान ने हरे रंग की टी-शर्ट और जीन्स पहन रखी थी. आश्रम से निकलते वक़्त उन्होंने विजिटर बुक में अपना संदेश भी लिखा. उन्होंने लिखा कि, ‘मुझे यहां आना बहुत अच्छा लगा यह लम्हा मैं कभी नहीं भूल पाऊंगा. मुझे पहली बार यहां आने का मौका मिला है. मुझे इस आश्रम में दोबारा आना अच्छा लगेगा.’

Salmans Best Wishes

देखें वीडियो:

‘अंतिम’ के प्रमोशन के लिए अहमदाबाद दौरा

अपनी फिल्म ‘अंतिम’ के प्रमोशन के लिए अहमदाबाद आए सलमान खान की एक झलक पाने के लिए आश्रम में उनके फैन्स की भीड़ जमा हो गई थी. सलमान साबरमती नदी के किनारे आश्रम में सिर्फ 10 से 15 मिनट के लिए रूके. स्वतंत्रता संग्राम का मुख्य केंद्र रही इस ऐतिहासिक जगह में महात्मा गांधी का निवास स्थान ‘हृदय कुंज’ है. सलमान यहां भी पहुंचे.

जो चरखा मोदी और ट्रंप चला चुके हैं, वो सलमान खान ने भी चलाया

सलमान खान ने जिस चरखे से सूत काटा, उस चरखे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सहित कई राष्ट्रप्रमुख सूत काट चुके हैं. आश्रम ने अपनी परंपरा के मुताबिक सलमान खान का स्वागत करते हुए उन्हें कपास का हार पहनाया. सलमान खान ने भी उस हार को अलग अंदाज़ में अपनी कलाई में बांध लिया.

सलमान खान की फिल्म अंतिम बॉक्स ऑफिस में धमाल कर रही है. इससे पहले ‘अंतिम’ फिल्म से जुड़ी  एक खबर आई थी कि सलमान के फैन्स ने महाराष्ट्र के मालेगांव के थिएटर के अंदर आतिशबाजियां कीं. उसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल भी हुआ था. इसके बाद एक और वीडियो वायरल हुआ. इस वीडियो में सलमान के कुछ फैन्स ‘अंतिम’ के पोस्टर पर दूध से अभिषेक करते हुए नज़र आ रहे हैं. इस वीडियो को खुद सलमान खान ने सोशल मीडिया में शेयर किया . उन्होंने यह वीडियो शेयर करते हुए नाराजगी भी जताई. उन्होंने लिखा, ” कुछ लोगों को पीने के लिए पानी नहीं मिलता और आपलोग इस तरह से दूध बहा रहे हैं. मेरी अपने फैन्स से एक ही विनती है कि अगर आपको दूध देना है तो किसी गरीब बच्चे को दे दें, जिन्हें पीने के लिए दूध नहीं मिलता है.”

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]