ओमीक्रॉन वेरिएंट की दहशत के बीच जापान का बड़ा फैसला! विदेशी यात्रियों को नहीं मिलेगी एंट्री, देश में प्रवेश पर लगाया बैन

जापान (Japan) ने सोमवार को घोषणा की कि वह कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए वेरिएंट ओमीक्रोन (Omicron Variant) के खतरे के मद्देनजर दुनियाभर से आने वाले सभी विदेशी यात्रियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाएगा. देश के प्रधानमंत्री फुमिओ किशिदा (Fumio Kishida) ने कहा कि यह घोषणा मंगलवार से प्रभावी होगी. इस घोषणा का अर्थ है कि जापान अपनी सीमा पर लोगों के आवागमन पर नियंत्रण को बहाल करेगा, जिसमें कम अवधि के लिए आने वाले कारोबारी यात्रियों, विदेशी छात्रों और कर्मियों के लिए इस महीने की शुरुआत में ढील दी गई थी.

जापान ने सप्ताहांत में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) और आठ अन्य देशों से आने वाले लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध कड़े कर दिये थे, जिसके तहत इन देशों के यात्रियों को सरकार द्वारा चिह्नित केंद्रों में 10 दिन क्वारंटीन में रहना होगा. कोरोनावायरस के नए ओमीक्रोन वेरिएंट के खतरे के मद्देनजर कई देशों ने सीमा पर प्रतिबंध कड़े कर दिए हैं. ब्रिटेन ने कहा है कि संदिग्ध ओमीक्रॉन मामलों के संपर्क में आए लोगों को 10 दिनों तक खुद को सेल्फ आइसोलेट करना होगा, भले ही उन्होंने वैक्सीनेशन ही क्यों न करवाया हो. इसके अलावा, बांग्लादेश, श्रीलंका, ब्रिटेन और अमेरिका जैसे मुल्कों ने ट्रैवल बैन लगाना शुरू कर दिया है.

वेरिएंट को समझने के लिए स्टडी जारी

ओमीक्रॉन वेरिएंट को कुछ दिन पहले ही दक्षिण अफ्रीका में खोजा गया था. इस वेरिएंट के बारे में अभी अधिक जानकारी नहीं है. वेरिएंट को लेकर अभी आगे की स्टडी की जा रही है, ताकि इस बात की पुख्ता जानकारी हासिल की जा सके कि ये वेरिएंट कितना संक्रामक है और क्या वैक्सीन इस पर कारगर हैं? हालांकि, इन सबके बीच दुनियाभर के देश तेजी से कदम उठाने में जुट गए हैं. इसमें दक्षिण अफ्रीकी मुल्कों पर ट्रैवल बैन लगाना शामिल हैं. कोरोनावायरस की वजह से दुनिया में 50 लाख से अधिक लोगों ने जान गंवा दी है. ऐसे में इस बार इस नए वेरिएंट को लेकर सरकारें सतर्क नजर आ रही हैं.

दुनियाभर में सामने आए ओमीक्रॉन के केस

इजरायल ने विदेशियों के प्रवेश पर रोक लगाने का फैसला किया है. वहीं, मोरक्को ने कहा कि वह सोमवार से देश में आने वाले सभी उड़ानों को दो हफ्ते तक सस्पेंड कर रहा है. हांगकांग से लेकर यूरोप और यूरोप से लेकर उत्तरी अमेरिका तक कई जगहों के वैज्ञानिकों ने इस वेरिएंट की मौजूदगी की पुष्टि की है. नीदरलैंड (Netherlands) ने रविवार को 13 ओमीक्रॉन मामले दर्ज किए और कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में दो मामले सामने आए हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सीमाओं को खुला रखने की गुजारिश करते हुए कहा कि कई देशों में वेरिएंट का पहले ही पता लगाया जा चुका है. ऐसे में सीमाओं को बंद करने का अक्सर सीमित प्रभाव होता है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]