कोरबा28 नवंबर (वेदांत समाचार)। भाजपा नेता देवेंद्र पांडेय की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। एक मामले में आंशिक राहत मिल रही है दूसरे में परेशानी बढ़ रही है। ऐसे ही एक मामले में उन पर धोखाधड़ी का एक और जुर्म दर्ज हुआ है।
इस मामले में उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम भलपहरी निवासी उर्मिला बाई महंत ने अपने जमीन के धोखाधड़ी की शिकायत की है।
उर्मिला की शिकायत के मुताबिक उसकी जमीन प.ह. नं. 60, खसरा नंबर 401/41 रकबा 0.65 एकड ग्राम भलपहरी में स्थित है । उक्त् भूमि को ग्राम कुदुरमाल के देवेन्द्र पाण्डेय द्वारा धोखाधडी जालसाजी पूर्वक भू स्वामी के हस्ताक्षर बगैर अपने नाम पर दर्ज कर लिया गया है। आवश्यक कार्य हेतु पटवारी रिकार्ड लेने पर यह मालूम हुआ। उर्मिला के मुताबिक वह कभी रजिस्ट्री आफिस नही गई और न ही उसके द्वारा उक्त् कृषि भूमि को किसी भी व्यक्ती को आज दिनांक तक नही बेची है। आज दिनांक तक खसरा नंबर 401/41 रकबा 0.65 एकड भूमि में खेती किसानी करते आ रही है।शिकायत पर जांच उपरांत उरगा पुलिस ने धारा 420 के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया है। प्रकरण में विवेचना की जा रही है।
[metaslider id="347522"]