रायपुर 28 नवम्बर (वेदांत समाचार)। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली राष्ट्रीय महिला आयोग नई दिल्ली एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर केे निर्देशानुसार पेन इण्डिया अवेयरनेस एवं आउटरीच अभियान के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायपुर द्वारा आयोजित महिलाओ के लिए विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया था। रविवार को जिला न्यायालय परिसर रायपुर के कक्ष क्रं. 210 में कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर सुश्री चेतना ठाकुर व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1, सुश्री दिव्या गोयल, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 डॉ प्रीति सतपथी, ‘‘प्रोफेसर’’ रिसोर्स पर्सन, श्रीमती अर्पणा सिंह, अधिवक्ता, रिसोर्स पर्सन ने शुभारंभ किया। इस दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि नारी शक्ति सदैव मातृत्व प्रेम, स्नेह, तथा संघर्ष का प्रतीक है। नारी शक्ति के अस्तित्व के बिना संसार के अस्तित्व के जीवन्त उदाहरण की परिकल्पना भी स्वीकार नहीं है। देश की प्रगति में सदैव हर कदम पर नारी का योगदान अविस्मरणीय है। वही प्रोफेसर डॉ. प्रीति सतपथी रिसोर्स पर्सन ने कहा है कि संविधान द्वारा महिलाओं को जितनी भी संविधानिक अधिकार दिए गए हैं वह महिला सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
इस दौरान सुश्री चेतना ठाकुर व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1, सुश्री दिव्या गोयल, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 जिला न्यायालय रायपुर (छ0ग0) ,डॉ प्रीति सतपथी, ‘‘प्रोफेसर’’ रिसोर्स पर्सन, कुसुमताई दाबके विधि महाविद्यालय रायपुर, श्रीमती अर्पणा सिंह, अधिवक्ता, रिसोर्स पर्सन (छ0ग0), सहायक श्रमायुक्त के महिला अधिकारीगण , जिला अभियोजन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, आयुक्त,नगर पालिक निगम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अति0 पुलिस अधीक्षक रायपुर, पैरालीगल वॉलिटियर एवं विधि छात्राएॅ उपस्थित रहे।
[metaslider id="347522"]