कनाडा की मैनीटोबा झील में बर्फ के हजारों गोले नजर आ रहे हैं. यह कई पर्तों के रूप में दिख रहे हैं. सोशल मीडियो पर इसकी कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं. वैज्ञानिकों का कहना है, यह एक दुर्लभ घटना है. ऐसा बहुत कम होता है.
सोशल मीडिया पर यूजर पीटर हॉफबाउर ने इससे जुड़ी एक पोस्ट डालते हुए दिखा, 20 नवंबर को मैनीटोबा झील का नजारा, क्या आपने इससे पहले ऐसी जमी हुई झील देखी है क्या?
इसलिए झील में बन गए बर्फ के गोले?
ऐसी घटना को विज्ञान में आइस फॉर्मेशन कहते हैं. यह एक दुर्लभ घटना है. ऐसा तब होता है जब शून्य से कम तापमान वाली पानी की धारा में बर्फ के क्रिस्टल पाए जाते हैं. ये धीरे-धीरे बर्फ के गोले का आकार ले लेते हैं. रिवर आइस एक्सपर्ट डॉ. विंसेंट मैकफारलेन का कहना है, यहां पिछले हफ्ते से तेज हवाओं और शीतलहर के कारण पानी एक बर्फ के गोले की शक्ल में जमता जा रहा है. यहां अधिक सर्दी के कारण चली शीत लहर से ऐसा हुआ है. ये गोले लगातार इस आकार में बने हुए हैं. हालांकि कुछ समय बाद झील वापस अपने पुराने स्वरूप में आ जाएगी.
गोले पर गोले कैसे जमते गए? इस सवाल पर विंसेंट का कहना है, यह सब शीतलहर के कारण हुआ. शीत लहर और हवा के बर्फ बनी और गोल आकार में तब्दील होती गई. इस तरह झील एक केक की तरह नजर आ रही है.
ट्वीटर पर एक यूजर ने वीडियो पोस्ट किया
जॉर्ज नाम के एक यूजर ने ट्विटर पर इसका एक वीडियो पोस्ट किया. पोस्ट में लिखा कि इससे ठंड पड़ने से ज्यादा ठंडा क्या है? आइसकोल्ड. मैनीटोबा झील बर्फ से ढक चुकी है. यहां बर्फ की बॉल्स बन गई हैं, यह दुर्लभ स्थिति है. हवा और लहर का जो रुख है उससे इसे आकार मिला है
.
झील को कैमरे में कैद करने वाले यूजर ने कहा, ऐसा कभी नहीं देखा
इस घटना को कैमरे में कैद करने वाले स्थानीय व्यापारी पीटर हॉफबाउर के मुताबिक, यह झील के पूर्वी हिस्से की घटना है. जो विनीपेग से करीब 241 किलोमीटर की दूरी पर है.
सोशल मीडियो पर पीटर की पोस्ट में साफ देखा जा सकता है कि बर्फ के गोले अलग-अलग आकार के हैं. इनमें गोल्फ बॉल से लेकर फुटबॉल तक के आकार के बर्फ वाले गोले हैं. जहां तक झील दिखती है, वहां तक बर्फ के गोल गोले नजर आ रहे हैं. कहीं-कहीं पर 6 इंच चौड़े गोले भी देखे जा सकते हैं.
सीबीसी से हुई बातचीत में पीटर ने बताया कि आज तक झील में मैंने ऐसे बर्फ के गोले नहीं देखे. यह इतने मजबूत हैं कि इस इंसान चल-फिर सकता है.
[metaslider id="347522"]