‘ओमीक्रॉन’ दुनिया के लिए खतरे का संकेत! लापरवाही पड़ सकती है भारी, भारत के कई राज्यों में कोरोना के मामलों में हुई बढ़ोतरी

दुनिया भर में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर तनाव बढ़ गया है. वैज्ञानिक कोरोना के इस वेरिएंट को तेजी से फैलने वाला और डेल्टा वेरिएंट से ज्यादा खतरनाक बता रहे हैं. वैज्ञानिकों ने ओमीक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) से तीसरी लहर की उत्पत्ति का अंदेशा भी जताया है. इसकी वजह यह भी है क्योंकि यह वेरिएंट डेल्टा से 7 गुना ज्यादा तेजी से फैल रहा है. एक ओर जहां ‘ओमीक्रॉन’ दुनिया के लिए खतरे का संकेत लेकर आया है, वहीं दूसरी ओर ऐसे समय पर बरती जा रही लापरवाही बहुत खतरनाक और जानलेवा साबित हो सकती है.

कर्नाटक (Karnataka) में एक कॉलेज पार्टी के दौरान कोरोना सुपर स्प्रेडर बन गया. बीते दिनों धारवाड़ (Dharwad) के एसडीएम मेडिकल कॉलेज से 281 लोग कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए थे. जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर (Health Minister K Sudhakar) ने कहा था, ‘हम राज्य भर में प्रतिबंध लगाने की स्थिति में नहीं हैं’.

बेंगलुरू

इसके एक दिन बाद, बेंगलुरू (Bengaluru) के व्हाइटफील्ड (Whitefield) में स्थित इंटरनेशनल स्कूल (Whitefield International School) में कोरोनावायरस (Coronavirus) का प्रकोप देखने को मिला था. व्हाइटफील्ड स्कूल में 34 लोग कोरोनावायरस (Covid Outbreak in Whitefield School) से संक्रमित मिले थे. सिर्फ कर्नाटक में ही नहीं कई अन्य राज्यों में भी हाल के दिनों में कोविड-19 मामलों में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

राजस्थान

राजस्थान के जयपुर के एक निजी स्कूल में बीते मंगलवार को 12 बच्चे कोविड-19 से संक्रमित पाए गए. 15 नवंबर से पूरी क्षमता के साथ स्कूल फिर से खुलने के बाद से अब तक राज्य भर में 19 बच्चों कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

पंजाब

वहीं, पंजाब की बात करें तो होशियारपुर जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय में इस महीने की शुरुआत में 14 छात्र कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए थे. एक सप्ताह के भीतर एक अन्य सरकारी स्कूल के भी 13 छात्र कोविड पॉजिटिव पाए गए. छात्रों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इन दोनों स्कूलों को बंद कर दिया गया है और संक्रमित छात्रों को आइसोलेट कर दिया गया है. होशियारपुर के जिला कलेक्टर ने बताया कि संक्रमण के प्रसार की सीमा का पता लगाने के लिए आस-पास के गांवों में भी इसी तरह के परीक्षण किए जा रहे हैं.

ओडिशा

ओडिशा (Odisha) के मयूरभंज जिले (Mayurbhanj District) के एक सरकारी स्कूल के 26 छात्र कोविड पॉजिटिव (Covid Positive) पाए गए हैं. अधिकारियों ने शनिवार को इसकी जानकारी दी. जिला प्रशासन ने जानकारी दी कि मयूरभंज के ठाकुरमुंडा स्थित चमकपुर आदिवासी आवासीय गर्ल्स स्कूल के 26 छात्रों ने कोरोनावायरस के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है. जबकि बाकी 15 छात्रों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं.

इससे पहले, ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल की 53 छात्राएं और संबलपुर में वीर सुरेंद्र साईं आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान (वीआईएमएसएआर) बुर्ला के एमबीबीएस के 22 छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी थी.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]