0 कमला नेहरू महाविद्यालय में मनाया गया एनसीसी दिवस
कोरबा 27 नवम्बर (वेदांत समाचार) । कमला नेहरू महाविद्यालय में शनिवार को एनसीसी (नेशनल कैडेट कार्प्स) का स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे संस्था के प्राचार्य डा. प्रशांत बोपापुरकर ने एनसीसी के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश की स्वतंत्रता के एक वर्ष पश्चात 15 जुलाई 1948 को इसका गठन भारतीय रक्षण एक्ट 1917 के अंतर्गत किया गया था। इसका मुख्य कारण छात्रों को सेना में करियर के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित करना है। एनसीसी की टैगलाइन एकता और अनुशासन है, जिसे जीवन में धारण कर हमारे युवा एक सशक्त राष्ट्र के निर्माण में भागीदार बन सकते हैं।
डा बोपापुरकर ने बताया कि एनसीसी दिवस नवंबर माह के चौथे रविवार को मनाया जाता है। एनसीसी का लक्ष्य युवाओं में अनुशासन, चरित्र, भाईचारा जैसे गुणों को बढ़ाना है। एनसीसी का अधिकारिक गीत का शीर्षक हम सब भारतीय हैं, यह गीत सुदर्शन फकीर जी ने लिखा था। एनसीसी ध्वज को वर्ष 1954 में पेश किया गया, जिसमें तीन रंग हैं। लाल, गहरा नील और हल्का नीला है, जो सेना, नौसेना और वायू सेना का प्रतिनिधित्व करते हैं।
कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स को रैंक पहनाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान प्राचार्य डा प्रशांत बोपापुरकर व एनसीसी प्रभारी ले. अनिता यादव ने एनसीसी में सबसे बड़े रैंक सीनियर अंडर आफिसर (एसयूओ) से नवाजते हुए आशीष सिंह को सम्मानित किया। इसी तरह शुभम राजवाड़े व हंसिक आदिले को जूनियर अंडर आफिसर (जेयूओ), एसजीटी की रैंक अभीष बीनू, रामेश्वरी यादव, खुशबू खान, मधू दिनकर को प्रदान किया गया। इस अवसर पर अजय मिश्रा, बीके वर्मा, ए के सोनी, डॉ सुनील तिवारी , , अनिल राठौर, कुणाल दासगुप्ता, जीएम उपाध्याय, बीना बिस्वास, डॉ श्रीमती सुनीता कुजूर, आशुतोष शर्मा, खुशबू राठौर, रश्मि शुक्ला, प्रीती द्विवेदी,समेत प्राध्यापकगण उपस्थित रहे। छात्र छात्राओं ने देशभक्ति गीतों व नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति भी दी। तीन माह की कठिन ट्रेनिंग प्राप्त कर लेफ्टिनेंट की उपाधि हासिल करने वाली महाविद्यालय की एनसीसी प्रभारी अनिता यादव ने भी ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी के अपने अनुभव साझा किए।
[metaslider id="347522"]