चंडीगढ़। पुलिस भर्ती परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए खास खबर है. पंजाब पुलिस कांस्टेबल (Punab Police Jobs) भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. इस परीक्षा (Sarkari Naukari) में जो भी उम्मीदवार शामिल थे वे अपना रिजल्ट अधिकारिक वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर जाकर देख सकते हैं.
पंजाब पुलिस भर्ती (Punjab Police Constable) के जरिए राज्य में 4358 पदों को भरा जाएगा. बता दें कि इस परीक्षा के लिए जिला और सशस्त्र कैडरों की लिखित परीक्षा का आयोजन 25 और 26 सितंबर के दिन आयोजित किया गया था. कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में 4.7 लाख लोगों ने आवेदन किया था. इस परीक्षा के लिए आंसर की को 29 सितंबर 2021 को जारी की गई थी.
ऐसे चेक करें रिजल्ट
– उम्मीदवारों को रिजल्ट देखने के लिए अधिकारिक वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर जाना होगा.
– यहां होमपेज पर Recruitment सेक्शन में जाएं.
– यहां चयनित उम्मीदवारों के नाम वाली पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें व देखें.
परीक्षा में जो उम्मीदवार पास होंगे और जिनका नाम मेरिट लिस्ट में होगा. उन्हें दस्तावेज सत्यापन और शारीरिक पात्रता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. पंजाब पुलिस परीक्षा से संबंधित आगामी जानकारियों के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर लागातार नजर बनाए रखें.
[metaslider id="347522"]