Indian Railway Recuirtment 2021: भारतीय रेलवे में Goods Guard के पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, आवेदन प्रक्रिया शुरू, जल्द करें अप्लाई

Indian Railway Recuirtment 2021: भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने दक्षिण पूर्व रेलवे (SER) ने सामान्य विभागीय प्रतियोगी परीक्षा (GDCE) के तहत गुड्स गार्ड के पदों (Indian Railway Recuirtment 2021) के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों (Indian Railway Recuirtment 2021) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे Indian Railway की आधिकारिक वेबसाइट rrcser.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों (Indian Railway Recuirtment 2021) पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 दिसंबर 2021 है.

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://appr-recruit.co.in/sergardrrc21/Reg_in पर क्लिक करके भी इन पदों (Indian Railway Recuirtment 2021) के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक https://appr-recruit.co.in/sergardrrc21/Notification_New261 के जरिए आधिकारिक नोटिफिकेशन (Indian Railway Recuirtment 2021) को भी देख सकते हैं. इस भर्ती (Indian Railway Recuirtment 2021) प्रक्रिया के तहत कुल 520 रिक्त पदों को भरा जाएगा.

Indian Railway Recuirtment 2021 के लिए महत्वपूर्ण तिथियाँ

ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत: 24 नवंबर 2021
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 23 दिसंबर 2021

Indian Railway Recuirtment 2021 के लिए रिक्ति विवरण

गुड्स गार्ड – 520 पद

Indian Railway Recuirtment 2021 के लिए योग्यता मानदंड

उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए.

Indian Railway Recuirtment 2021 के लिए आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयुसीमा 42 वर्ष (सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट होगी) होनी चाहिए.

Indian Railway Recuirtment 2021 के लिए वेतन

उम्मीदवारों को वेतन के तौर पर रु. 5200-2020 जीपी के साथ लेवल 5 का रु. 2800/- 7वें सीपीसी के तहत दिया जाएगा.

Indian Railway Recuirtment 2021 के लिए चयन मानदंड

उम्मीदवारों का चयन CBT (कंप्यूटर आधारित टेस्ट) के आधार पर किया जाएगा.