CTET 2021 admit card latest update: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 (CTET 2021) का आयोजन 16 दिसंबर 2021 से किया जा रहा है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई (CBSE) द्वारा परीक्षा आयोजित की जाएगी. सीटीईटी 2021 परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अब एडमिट कार्ड का इंतजार है. सीटेट एग्जाम 2021 एडमिट कार्ड (CTET Exam admit card) सीटीईटी की वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी किये जाएंगे. सीबीएसई द्वारा जारी सीटीईटी इनफॉर्मेशन बुलेटिन के अनुसार, सीटीईटी ए़डमिट कार्ड दिसंबर 2021 के पहले सप्ताह में जारी किये जाएंगे.
How to download CTET admit card:सीटीईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका
एडमिट कार्ड जारी होने के बाद सीटीईटी 2021 वेबसाइट पर जाएं. होम पेज दायीं ओर आपको सीटीईटी एडमिट कार्ड 2021 नोटिस मिलेगा. जब आप होम पेज को नीचे स्क्रॉल करेंगे तो आपको CTET 2021 admit card download का लिंक मिलेगा. इसे क्लिक करें.
नया पेज खुलेगा. यहां अपना सीटीईटी 2021 एप्लीकेशन नंबर / रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड / जन्म तिथि की जानकारी भरें. क्रीन पर दिखने वाला सिक्योरिटी कोड / कैप्चा टाइप करें और सबमिट करें.
लॉग-इन होने के बाद आपको एडमिट कार्ड दिखेगा. इसे अच्छी तरह से चेक कर लें. अगर किसी जानकारी में कोई गलती है, तो तुरंत सीबीएसई सीटीईटी कार्यालय से संपर्क करें और गलती में सुधार करवा लें. संपर्क करने के लिए सीटीईटी हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी आगे बतायी गयी है.
ध्यान रहे कि सभी सही जानकारी के साथ अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट निकाल लें. परीक्षा के दिन एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट और अपना वैध फोटो आईडी कार्ड ले जाना न भूलें. इसके बिना किसी भी हालात में आपको परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. सीटेट परीक्षा (CTET Exam 2021) से संबंधित आवश्यक निर्देश भी एडमिट कार्ड पर अंकित होंगे. आपकी परीक्षा की तारीख और शिफ्ट टाइमिंग की जानकारी भी एडमिट कार्ड से ही मिलेगी.
सीटीईटी परीक्षा 16 दिसंबर 2021 से शुरू होकर 13 जनवरी 2022 तक संचालित की जाएगी. तय तारीखों में परीक्षा दो शिफ्ट्स में होगी. पहली शिफ्ट सुबह 9.30 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी. एक बार परीक्षा शुरू होने के बाद केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. इसलिए समय का पूरा ध्यान रखें.
CTET Helpline: सीटीईटी हेल्पलाइन नंबर
सीटीईटी 2021 के संबंध में किसी तरह की जानकारी प्राप्त करने के लिए आप सीबीएसई सीटेट हेल्पलाइन नंबर 011-22240107 या 011-22240112 पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा ctet.cbse@nic.in पर ईमेल भी भेज सकते हैं.
सीबीएसई सीटीईटी इनफॉर्मेशन बुलेटिन 2021 के अनुसार सीटीईटी 2021 का रिजल्ट 15 फरवरी 2022 को जारी किया जाएगा. अगर आप इस परीक्षा में पास हो जाते हैं, तो आपको सीटीईटी सर्टिफिकेट (CTET certificate) मिलेगा जो ताउम्र वैलिड रहेगा.
[metaslider id="347522"]